नाहन: पांवटा साहिब से पच्छाद उपमंडल के सिविल अस्पताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना संक्रमित मां-बेटी को भेजा गया है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थानीय लोगों को किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है. दोनों ही संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से अलग ब्लॉक में रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मरीजों का इलाज कर रहा स्टाफ भी 7 दिन के बाद इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. साथ ही कोविड हेल्थ सेंटर व सिविल अस्पताल दोनों में अलग-अलग स्टाफ होगा, ऐसे में सिविल अस्पताल सराहां पहले की तरह ही सुचारू रूप से चलेगा.
पच्छाद ब्लॉक के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सिविल अस्पताल सराहां कोरोना संक्रमित 2 मामले सामने आने के बाद शुरू हो चुका है. जिस तरह से सरकार के निर्देश है, उसके मुताबिक दोनों संक्रमित मां-बेटी को अस्पताल में पूरी तरह से अलग ब्लॉक में रखा गया है.
दोनों मरीज उपचाराधीन है, वहां पर तैनात किए गए डॉक्टर, स्टाफ, नर्स व चतुर्थ श्रेणी स्टाफ है, वह भी 7 दिन तक संबंधित ब्लॉक में ही रहेंगे. 7 दिन के बाद संबंधित स्टाफ को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजा जाएगा. कोरोना पॉजीटिव मरीजों के लिए तैनात किया गया यह स्टाफ सुरक्षा के मद्देनजर अन्य स्टाफ से नहीं मिलेगा.
बीएमओ ने कहा कि कोविड हेल्थ सेंटर व अस्पताल दोनों में अलग-अलग स्टाफ है, ऐसे में सब कुछ पहले की तरह ही चलता रहेगा और लोगों को किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है. जो कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं, वह सीधे कोविड हेल्थ सेंटर में ही आए हैं.
सरकार द्वारा जब सराहां सिविल अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर के लिए डेडिकेटेड करने का ऐलान किया गया था, तो क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध करते हुए सरकार से इस मामले में पुर्नविचार करने की मांग की थी. अब यहां संक्रमित मरीज शिफ्ट किए जाने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में लॉकडाउन 4.0 में मिलेंगी कई रियायतें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर भी विचार