पांवटा साहिबः हिमाचल में पंचायत चुनावों के लिए हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह पाया जा रहा है.कोरोना संक्रमित भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं. आज सैनवाला पंचायत में आज मतदान हुए. जिसमें कोविड-19 मरीजों के द्वारा भी मतदान किया गया है. इसके लिए प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए गए थे. बता दें कि अभी 21 जनवरी को पंचायती चुनाव के तीसरे चरण का मतजान है और कोविड-19 के मरीज शाम को 4:00 बजे के बाद मत देने आ सकते हैं.
प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में नगर पालिका चुनाव में जहां कोरोना मरीजों ने वोट डालने से मना कर दिया था. वहीं पंचायती चुनाव में सैनवाला पंचायत में कोरोना मरीज ने वोट डालने में उत्सुकता दिखाई. कोरोना पॉजिटिव मतदाता के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था.
अपने निजी वाहन से पोलिंग बूथ तक पहुंचा कोरोना संक्रमित
कोरोना पॉजिटिव मतदाता अपने घर से अपनी गाड़ी से पोलिंग बूथ तक पहुंचा और मत डालने के बाद अपने वाहन से ही अपने घर के लिए वापस गया.