नाहन: जिला सिरमौर में भगवान परशुराम की माता व महिला आकार में बनी प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील में लगे सेल्फी प्वाइंट पर बवाल मच गया है. श्री रेणुका जी झील के समीप रेणुका विकास बोर्ड द्वारा लगाया गया सेल्फी प्वाइंट 'I Love Renuka' लोगों को पसंद (Selfie Point at Shree Renuka Ji Lake) नहीं आ रहा है. दरअसल इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
मान्यता है कि मां श्री रेणुका जी पवित्र धार्मिक स्थल और भगवान परशुराम की जन्मभूमि है. हर साल लाखों श्रद्धालु आस्था के चलते यहां पहुंचते हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल के अधूरे नाम से उनकी आस्था के साथ मजाक साबित हो रहा है. वहीं, हिन्दू जागरण मंच ने भी श्री रेणुका जी में लगाए गए बोर्ड की शब्दावली पर ऐतराज जताया है. मंच के प्रदेश सचिव मानव शर्मा ने प्रशासन से अनुरोध है कि नाम के साथ 'श्री' और 'जी' शब्द का प्रयोग किया जाए.
वहीं, हिंदू जागरण मंच जिला युवा अध्यक्ष अरुण शर्मा का कहना है कि सौंदर्यीकरण करना अच्छी बात है, लेकिन उसके साथ हमें अपनी आस्था का भी ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि पवित्र स्थल के नाम के साथ श्री व जी प्रयोग किया जाए. अन्यथा हिंदू जागरण मंच आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर मुख्यालय नाहन से करीब 40 किलोमीटर दूर श्री रेणुका झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु है. समुद्रतल से लगभग 672 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस झील की परिधि 3214 मीटर है. राज्य में सबसे बड़ी प्राकृतिक झील होने का दर्जा प्राप्त है.
ऐसी धारणा है कि श्री रेणुका जी झील (selfie point in shri renuka ji) भगवान परशुराम की माता श्री रेणुका जी का अवतार है, जो ग्रंथों के मुताबिक ऋषि जमदग्नि की पत्नी हैं. बता दें कि हाल ही में गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भी सेल्फी प्वाइंट लगाया गया था, वहां भी अधूरी शब्दावली का प्रयोग किया गया था. उस समय भी स्थानीय लोगों के ऐतराज के बाद इसे दुरुस्त कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में बिजली व्यवस्था होगी अधिक सुदृढ़, 33 केवी के बनेंगे 12 नए सब स्टेशन : सुखराम चौधरी