पांवटा साहिबः कांग्रेस नेता किरनेश जंग ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर निशाना साधा है. विश्राम गृह में प्रेस वार्ता के दौरान किरनेश जंग ने कहा कि सुखराम चौधरी के ऊर्जा मंत्री बनने के बाद से पांवटा साहिब की व्यवस्था खराब हो चुकी है. कानून-व्यवस्था लाचार है और पुलिस प्रशासन पर भी ऊर्जा मंत्री की पकड़ नहीं है.
किरनेश जंग का सुखराम चौधरी पर वार
कांग्रेस नेता किरनेश जंग ने कहा मंत्री खुद बोलते हैं कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते. यदि अधिकारी सुखराम चौधरी पर इतने हावी हैं, तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, पांवटा साहिब का विकास भी ठप हो गया है. उनके कार्यकाल में यमुना चैनलाइजेशन के काम में ठेकेदारों में बंदरबाट हो रही है.
किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि किसानों की फसल आग की भेंट चढ़ गई, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला. राजस्व विभाग मदद करने को ही तैयार नहीं है. हर तरफ व्यवस्था चरमराई हुई है. आने वाले समय मे कांग्रेस इस व्यवस्था जरूर सुधारेगी.
ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला