पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में इन दिनों पुलिस प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस पर पांवटा के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भी पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाइक और कार ड्राइवर के चालान पुलिस काट रही है, लेकिन बड़े-बड़े ट्रकों के नियम तोड़ने पर कोई कार्रवाई पुलिस करते हुए नजर नहीं आ रही है.
अश्वनी शर्मा ने कहा कि रोजाना खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. पांवटा के बगरण पुल की क्षमता के अनुसार 10 टन के ट्रक को पास किया जाता है, लेकिन इससे पांच गुना टन वजनी ट्रकों को जाने दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के शय के कारण खनन माफिया रोजाना गिरी, यमुना और बाता नदी को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी रोजाना पांवटा, राजबन, पुरुवाला, माजरा के लोकल लोगों के चालान काट रही है. रोजाना ड्रोन कैमरे की सहायता से शहर की गतिविधियां पर भी नजर रखी जा रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि ड्रोन कैमरे में बड़े-बड़े ट्रक नियमों का उल्लघंन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पांवटा पुलिस प्रशासन सिर्फ सुर्खियां बटोरना चाहती है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि बड़े-बड़े माफियाओं पर पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है, कार्रवाई के नाम पर शहर के लोगों को ही तंग किया जा रहा है. पांवटा पुलिस को माफियाओं पर भी शिकंजा कसना चाहिए और लोकल लोगों को कानून व नियमों के प्रति सही ढंग से जागरूक करना चाहिए.
वहीं, पांवटा साहिब में कुछ दिन पहले पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एक मुहिम शुरू की गई थी, जिसमें ड्रोन कैमरे की सहायता से निगरानी रखी जा रही है लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है और यातायात उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा रहा है.
पढ़ें: मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस ने नारेबाजी के बाद किया वॉकआउट