ETV Bharat / state

किसान कानून के विरोध में सड़कों पर उतरी रेणुका कांग्रेस, उठाई ये मांग - सिरमौर कांग्रेस न्यूज

नौहराधार में रेणुका कांग्रेस ने किसान कानून के विरोध में सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की. पूर्व सीपीएस एवं रेणुका विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस पारित विधेयकों का विरोध करते हुए मांग कर रही है कि किसान हित के लिए इन विधेयकों को वापस लिया जाए.

protest against farmer bill
किसान कानून के विरोध में सड़कों पर उतरी रेणुका कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:55 PM IST

श्री रेणुका जी/सिरमौर: केंद्र सरकार के हाल ही बनाए गए नए किसान कानून के विरोध में नौहराधार में रेणुका कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की. पूर्व सीपीएस एवं रेणुका विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस पारित विधेयकों का विरोध करते हुए मांग कर रही है कि किसान हित के लिए इन विधेयकों को वापस लिया जाए.

विधायक विनय कुमार ने केंद्र सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि किसान विरोधी इस काले कानून को तुरन्त निरस्त किया जाए. रैली विश्राम गृह से शुरू होकर मुख्य चौक तक निकाली गई. इसके बाद पंचायत भवन में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराया गया.

विधायक विनय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में 2022 विस चुनाव के लिए बुनियाद डालनी है. इन्होंने कहा कि केंद्र में तानाशाह की सरकार बैठी है. यह सरकार जनता के अहित में जबरदस्ती फैसले लेने में लगी हुई है. किसान कानून भी इसी तानाशाह का परिणाम है. मगर कांग्रेस किसानों के हित में खड़ी है. इस मौके पर विनय कुमार ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता और अनुसाशन का पाठ पढ़ाते हुए अपील की है कि घर द्वार जाकर केंद्र की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए.

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काला कानून पास किया है. जिसका कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता विरोध व निंदा करती है, जब तक केंद्र सरकार द्वारा बिल को वापस नहीं लिया जाता तब तक हर बूथ स्तर पर विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें: PWD ने नहीं की सुनवाई, खुद बेलचा-सीमेंट लेकर सड़कों के गड्ढे भरने निकलने कांग्रेस नेता

श्री रेणुका जी/सिरमौर: केंद्र सरकार के हाल ही बनाए गए नए किसान कानून के विरोध में नौहराधार में रेणुका कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की. पूर्व सीपीएस एवं रेणुका विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस पारित विधेयकों का विरोध करते हुए मांग कर रही है कि किसान हित के लिए इन विधेयकों को वापस लिया जाए.

विधायक विनय कुमार ने केंद्र सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि किसान विरोधी इस काले कानून को तुरन्त निरस्त किया जाए. रैली विश्राम गृह से शुरू होकर मुख्य चौक तक निकाली गई. इसके बाद पंचायत भवन में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराया गया.

विधायक विनय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में 2022 विस चुनाव के लिए बुनियाद डालनी है. इन्होंने कहा कि केंद्र में तानाशाह की सरकार बैठी है. यह सरकार जनता के अहित में जबरदस्ती फैसले लेने में लगी हुई है. किसान कानून भी इसी तानाशाह का परिणाम है. मगर कांग्रेस किसानों के हित में खड़ी है. इस मौके पर विनय कुमार ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता और अनुसाशन का पाठ पढ़ाते हुए अपील की है कि घर द्वार जाकर केंद्र की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए.

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काला कानून पास किया है. जिसका कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता विरोध व निंदा करती है, जब तक केंद्र सरकार द्वारा बिल को वापस नहीं लिया जाता तब तक हर बूथ स्तर पर विरोध जारी रहेगा.

पढ़ें: PWD ने नहीं की सुनवाई, खुद बेलचा-सीमेंट लेकर सड़कों के गड्ढे भरने निकलने कांग्रेस नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.