ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: कांग्रेस ने लगाया बिंदल पर चुनावी बैठक में भाग लेने का आरोप, BJP ने नकारा - himachal news

पच्छाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विस अध्यक्ष बिंदल पर लगाया बीजेपी की चुनावी बैठक में भाग लेने का आरोप. बिंदल के खिलाफ चुनाव आयोग से कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है

बिंदल के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST

नाहन: पच्छाद विधानसभा में उपचुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है. भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस ने विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर ठाकुरद्वारा में चुनावी बैठक में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राजीव बिंदल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, भाजपा बिंदल पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रही है. भाजपा ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है. नैनाटिक्कर जोन के प्रभारी व कांग्रेसी नेता नंद लाल ठाकुर ने कहा कि गुरुवार को पीसीसी चीफ का क्षेत्र में कार्यक्रम था.

वीडियो

इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इसी के तहत साजिश करते हुए भाजपा ने ठाकुरद्वारा में ही रातों रात कार्यक्रम तय कर दिया. कार्यक्रम में विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद की गरिमा की परवाह न करते हुए भाग लिया.

इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर चुनाव आयोग से बिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा चुनाव में सत्ता और बल का खुलेआम दुरूपयोग कर रही है.

वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. ठाकुरद्वारा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उन्होंने खुद की है, जिसमें कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी भी मौजूद थे. विनय गुप्ता ने कहा कि राजीव बिंदल संयोगवश अपने व्यक्तिगत काम से ठाकुरद्वारा से गुजर रहे थे. उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ता बिंदल पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

नाहन: पच्छाद विधानसभा में उपचुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गर्मा गई है. भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस ने विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर ठाकुरद्वारा में चुनावी बैठक में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राजीव बिंदल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, भाजपा बिंदल पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रही है. भाजपा ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है. नैनाटिक्कर जोन के प्रभारी व कांग्रेसी नेता नंद लाल ठाकुर ने कहा कि गुरुवार को पीसीसी चीफ का क्षेत्र में कार्यक्रम था.

वीडियो

इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इसी के तहत साजिश करते हुए भाजपा ने ठाकुरद्वारा में ही रातों रात कार्यक्रम तय कर दिया. कार्यक्रम में विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद की गरिमा की परवाह न करते हुए भाग लिया.

इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर चुनाव आयोग से बिंदल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा चुनाव में सत्ता और बल का खुलेआम दुरूपयोग कर रही है.

वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. ठाकुरद्वारा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता उन्होंने खुद की है, जिसमें कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी भी मौजूद थे. विनय गुप्ता ने कहा कि राजीव बिंदल संयोगवश अपने व्यक्तिगत काम से ठाकुरद्वारा से गुजर रहे थे. उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया है. कांग्रेसी कार्यकर्ता बिंदल पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

Intro:-कांग्रेस ने लगाया बिंदल पर चुनावी बैठक में हिस्सा लेने का आरोप, बीजेपी ने नकारा
नाहन। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पूरी तरह से गर्म हो गई है। भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के खिलाफ ठाकुरद्वारा में नारेबाजी कर उन पर चुनावी बैठक में हिस्सा लेने का आरोप लगाया है। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है।

Body:नैनाटिक्कर जोन के प्रभारी कांग्रेसी नेता नंद लाल ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर का क्षेत्र में कार्यक्रम था। सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे और पहले से यहां पार्टी का कार्यक्रम तय था। इसी के तहत साजिश करते हुए भाजपा ने ठाकुरद्वारा में ही रातोंरात कार्यक्रम तय कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जबकि वह चुनावी कार्यक्रमों में पद की गरिमा के अनुसार हिस्सा नहीं ले सकते। इसी के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की, ताकि सरकार को यह पता चल सके कि जो गलत कदम उठाया जा रहा है, वह उसे बंद करे। साथ ही चुनाव आयोग भी इस पर कड़ा संज्ञान लें। अन्यथा वह कल से इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उपचुनाव में सत्ता और बल का खुलेआम दुरूपयोग कर रही है।
बाइट: नंद लाल ठाकुर, नैनाटिक्कर कांग्रेस जोन प्रभारी

वहीं इस मामले में पूछे जाने पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। ठाकुरद्वारा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता वह खुद कर रहे थे, जिसमें कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी भी मौजूद थे। यदि कांग्रेस को किसी के भी खिलाफ नारे लगाने हैं, तो उन्हें कौन रोक सकता है। उन्होंने बताया कि विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल उस मार्ग से होते हुए अपने पर्सनल कार्य हेतू गुजर रहे थे। अब उनके वहां से गुजरने पर भी कांग्रेसी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। डा. बिंदल बैठक में मौजूद नहीं थे। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, ऐसे में बौखलाहट में कांगे्रसी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.