नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी के विस क्षेत्र के तहत सराहां बस स्टैंड में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड में कीचड़ से भरे गड्ढे यहां आने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
दरअसल, सराहां बस स्टैंड के हालात ऐसे हैं कि पूरा परिसर गड्ढों में तबदील हो चुका है. हालात यह है कि बसों के आवागमन पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ यहां बारिश में लोगों पर कीचड़ पड़ना आम सी बात हो गई है. स्थानीय जनता के साथ-साथ नाहन या शिमला की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी इसकी वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
वहीं, बस स्टैंड में गंदगी व बदबू से भरा खस्ताहाल शौचालय यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बस स्टैंड में बने शौचालय के अंदर जाते ही गंदगी व बदबू में खड़े हो पाना और अंदर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं है. गंदगी की वजह से मक्खियां व मच्छरों के कारण कोई घातक बीमारी फैलने का डर भी हमेशा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-जीवानंद चुने गए हिमबुनकर के नए उपाध्यक्ष, कहा- समिति को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का रहेगा प्रयास
सराहां पंचायत के उपप्रधान सुशील शर्मा का कहना है कि बस स्टैंड की हालत बेहद खस्ता है. फर्श टूट चुका है और शौचालय भी खस्ताहालत में है. इस दिशा में एचआरटीसी प्रबंधन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है.
बस स्टैंड के प्रभारी श्याम लाल का कहना है कि बस स्टैंड परिसर की मुरम्मत के लिए टैंडर हो चुके हैं. जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. जहां तक शौचालय की बात है, तो उसके लिए एक परमानेंट सफाई कर्मचारी की आवश्यकता है. इसी वजह से ये परेशानी आ रही है, लेकिन दिन में एक बार इसकी सफाई जरूर करवाई जाती है.
ये भी पढ़ें-कंगना ने भाई के साथ निहारी लाहौल की वादियां, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो