नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप पर पच्छाद उपचुनव के दौरान पैसे बांटने के आरोप लगे हैं, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पच्छाद उपचुनाव में सांसद पर मतदाताओं को खरीदने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
वायरल वीडियो के मामले में पच्छाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूछे जाने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से ही इसकी सूचना मिली है. लिहाजा इस वीडियो की पुष्टि तक तक नहीं की जा सकती जब तक इसे देखा या सुना न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दिनों में ये बातें चलती रहती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश व केंद्र दोनों में मजबूत स्थिति में है, लिहाजा ऐसी चीजों से कोई लेना देना नहीं है. हम लोकतांत्रितक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं और लोगों का समर्थन विधानसभा चुनाव में भी बहुत अच्छा मिला, जिसकी बदौलत आज सरकार चल रही है. लोकसभा चुनाव में भी ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला. ऐसे में वह कह सकते हैं कि वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों का कोई लेना देना नहीं है.
सांसद सुरेश कश्यप ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि शुरू से ही बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. कभी गैस बांटने के, कभी पाइपें बांटने के, तो कभी पैसे बांटने की, जोकि सब निराधार बातें हैं. कांग्रेस पार्टी इस तरह के आरोप लगाए रही है, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी तीसरी बार पच्छाद से हार होने जा रही है और इस वीडियो में भी किसी तरह की सच्चाई नहीं है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से शिकायत मिलते ही इस मामले की जांच तुरंत करवाई गई. उड़नदस्ते की टीम वीडियो में बोल रहे युवाओं के भी बयान कमलबद्ध करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल युवकों की पहचान नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का कारनामा, पेट में थी रसौली नाबालिगा को बता दिया गर्भवती