नाहन: सिरमौर की कृषि उपज मंडी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 अगस्त को करीब 3 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री इस दिन पांवटा साहिब कृषि उपज मंडी के नवीनीकरण के काम का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
इस कृषि मंडी के नवीनीकरण से यहां किसानों को बड़ा लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा जिला की अन्य उपमंडियों में भी किसानों की सुविधा हेतु कई विकास काम चल रहे हैं.
कृषि उपज मंडी समिति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य कृषि उपज मंडी पांवटा साहिब के नवीनीकरण के कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास करने जा रहे हैं. नवीनीकरण का यह काम लगभग 3 करोड़ रुपये होगी.
इसके अलावा सिरमौर में विभिन्न 8 उपमंडियां है, जिसमें अधिकतर में विकास के काम चल रहे हैं. 1 करोड़ रुपये की लागत से घंडूरी में टैंडर होने के बाद उपमंडी बनाने के लिए काम शुरू हो चुका है. इसी तरह नाहन की मंडी में 25 लाख रुपये से नवीनीकरण का काम समाप्ति की ओर है.
ददाहू उपमंडी में भी नवीनीकरण का काम चल रहा है.कृषि उपज मंडी समिति के अनुसार इस वर्ष कोरोना काल में जिला सिरमौर में गेहूं की भी बंपर खरीददारी एफसीआई के माध्यम से की गई.
कृषि मंडी समिति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बताया कि इस साल 23 हजार क्विंटल गेहूं एफसीआई के माध्यम से किसानों की खरीदी गई और 24 घंटे के भीतर राशि ऑनलाइन किसानों के खातों में डाली गई. कोरोना काल में किसानों को गेहूं से संबंधित किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी गई.
कृषि उपज मंडी समिति के मुताबिक किसानों व बागवानों से संबंधित जितनी भी समस्याएं कृषि उपज मंडी समिति के पास आती है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास किया जाता है.
पढ़ें: गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप