नाहन: सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बर्मापापड़ी पंचायत के कंडईवाला गांव में रविवार शाम बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. भारी बरसात के कारण पहाड़ी से कंडईवाला गांव में मलबे के साथ आई जल प्रलय ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई. हालात देख ग्रामीण दहशत में आ गए और तुरंत अपने घरों को छोड़ बाहर निकल आए. सूचना मिलते ही प्रशासन व संबंधित विभाग मौके के लिए रवाना कर दिए गए, लेकिन कटोला में सड़क पर भूस्खलन होने के कारण कोई भी अधिकारी करीब रात साढ़े 9 बजे तक मौके पर नहीं पहुंच पाया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रशासन व विभागों के लिए अधिकारी पैदल ही मौके के लिए रवाना हुए.
दूसरी तरफ कंडईवाला से पहले कटोला के समीप चरूवाला स्थान पर सड़क पर पहाड़ी से भूस्खलन हो गया. जानकारी के अनुसार इसी बीच एक महिला वहां से भूस्खलन के बीच से सड़क को क्रास कर रही थी. बताया जा रहा है कि पुनः भूस्खलन होने से महिला के मलबे की चपेट में आ गई. महिला के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला का नाम बिंदरो देवी पत्नी पालराम बताया रहा है. उधर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने पूछे जाने पर बताया कि महिला के मलबे में दबे होने का अंदेशा जताया रहा है.
वहीं, स्थानीय निवासी दीपक पंवार सहित अन्य ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 5 बजे बारिश के बीच पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबे के साथ इतनी अधिक मात्रा में बरसाती पानी आया कि गांव में बादल फटने का अंदेशा जताया जा रहा है. इससे क्षेत्र में करीब 40 से 50 बीघा भूमि में लगी फसलें तबाह गई. योगवीर सिंह व देवराज नाम के व्यक्ति के 5 पशु इस सैलाब में बह गए. गौशाला भी जल प्रलय की भेंट चढ़ गई. यही नहीं नरपत सिंह की ट्रैक्टर ट्राली, स्थानीय मोटर मैकेनिक की दुकान से कई मोटरसाइकिलों सहित एक कार भी जलमग्न होने की सूचना है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण क्षेत्र के 2 से 3 दर्जन घरों में भी बरसात का पानी व मलबा घुस गया. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने एसडीएम रजनेश कुमार, पुलिस, होम गार्ड, स्वास्थ्य विभाग सहित राजस्व विभागों के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव के कार्य में लगा दिया. इसके अलावा अन्य संबंधित विभाग भी कार्य में जुटे हैं. लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. तीन जेसीबी को मौके पर तैनात किया गया है. डीसी खिमटा ने बताया कि क्षेत्र में बादल फटने का अंदेशा है.
डीसी खिमटा ने बताया कि बारिश और बाढ़ में कडंईवाला के समीप 27 स्कूली बच्चे भी फंस गए थे, जो टूर्नामेंट खेलने के लिए जा रहे थे. इन सभी बच्चों को स्थानीय निवासी जयप्रकाश के घर में सुरक्षित स्थान पर ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है. अभिभावकों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने एसडीएम रजनेश कुमार, पुलिस, होम गार्ड, स्वास्थ्य विभाग सहित राजस्व विभागों के अधिकारियों को मौके के लिए रवाना कर दिया. कंडईवाला से पहले कटोला क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से वाहन आगे नहीं जा सके. बताया जा रहा है कि अधिकारी पैदल ही मौके के लिए रवाना हुए और राहत व बचाव के कार्य में जुट गए. इसके अलावा अन्य संबंधित विभाग भी कार्य में जुटे हुए थे. लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था.