पांवटा साहिब: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल की ओपीडी दो दिनों के लिए बंद कर दी गई है. दरअसल सिविल अस्पताल पांवटा में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है.
जानकारी के मुताबिक आपातकालीन वार्ड और मेटरनिटी वार्ड को छोड़कर बाकी सभी ओपीडी बंद रहेगी. पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि गुरुवार और शुक्रवार को अस्पताल को बंद रखा जाएगा. फिलहाल अस्पताल को सेनिटाइजर करवाया जा रहा है. जिसके बाद 29 अगस्त को ओपीडी खोल दी जाएगी.
बता दें कि 22 अगस्त को एक व्यक्ति पांवटा सिविल हस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. दो दिनों तक बुखार ना उतरने के बाद 24 अगस्त को कोविड टेस्ट किया गया और 26 को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर सराहा शिफ्ट कर दिया गया.
सिरमौर जिला में अब तक 717 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 197 केस अभी भी एक्टव है. कोरोना से संक्रमित 519 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं जबकि कोरोना वायरस से प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 31वीं मौत, IGMC में 84 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम