सिरमौर: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा राजगढ़ के फागू में अपनी कुछ दिनों की छुट्टी मनाकर वापिस घर लौट गए हैं. बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अपने परिवार सहित यहां छुट्टी मनाने आए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने राजगढ़ के प्रसिद्ध आराध्य शिरगुल देवता की जन्मस्थली शाया स्थित प्राचीन मंदिर में भी शीश नवाया. चेतन फागू के शाया चबरोन में अपने करीबी मित्र घर पर ठहरे हुए थे.
चेतन शर्मा ने उठाया वादियों का आनंद
बता दें कि बीसीसीआई ने दिसंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में चेतन शर्मा को मुख्य चयनकर्ता घोषित किया था. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के इंटरव्यू के बाद चेतन शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. करीब 54 साल के चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट, 65 वन-डे खेले हैं. 1987 के वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी. चेतन विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. यह कारनामा चेतन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था.
'हिमाचल क्रिकेट अकादमी संसाधनों से भरी'
फागू पहुंचे चेतन शर्मा ने कहा कि छोटी उम्र में भी खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह क्रिकेट खेला करते थे तब सीमित स्टेडियम हुआ करते थे, लेकिन अब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आसानी से मौका मिल सकता है. अब संसाधनों का काफी प्रसार हो चुका है. हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में भी तीन-चार क्रिकेट मैदान हैं और वह भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के और इसके साथ-साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. ऐसे मे हिमाचल के युवाओं को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले पर बोले अनुराग ठाकुर, कुल्लू विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया