नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के मात्तर भेड़ों में हाल ही में एक ऊंटनी ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद से इसके पालक अबुल हुसैन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वहीं, पशुपालन विभाग ने भी काफी खुशी जताई है. संभवतः हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि ऊंटनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है.
दरअसल दशकों से यहां ऊंट ही पाले जाते हैं, लेकिन ऊंटनी नहीं थी. लिहाजा सिरमौर जिला के तत्कालीन उपायुक्त ललित जैन ने पशुपालन विभाग के तत्वाधान में राजस्थान के बीकानेर से मात्तर भेड़ों के क्षेत्र के लिए विशेष तौर पर एक ऊंटनी की व्यवस्था की थी.
ऊंटनी को यहां लाने का मकसद बेशुमार गुणों से भरपूर दूध उन लोगों को उपलब्ध करवाना था, जो इसकी चाहत रखते हैं. इस ऊंटनी का नाम मेहर है. मेहर के पालक अबुल हुसैन के अनुसार बीकानेर से यहां लाई गई ऊंटनी ने एक मादा ऊंट को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि ऊंटनी से करीब 4 लीटर दूध मिल रहा है, लेकिन अब प्रसुति के बाद थोड़ा इंतजार करना होगा.
उल्लेखनीय है कि देवभूमि हिमाचल में कहीं पर भी ऊंट नहीं पाले जाते, ऐसे में संभवतः प्रदेश में पहली बार किसी ऊंटनी ने बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि तीन दशक पहले तक प्रजनन हुआ करता था, लेकिन आज के समय में यह घटना दुर्लभ ही मानी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां