नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद में एक बोलेरो गाड़ी खाई में जा गिरी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. जिन्हें सराहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसा सराहां-डूगाघाट-बागथन सडक़ मार्ग पर हुआ. हादसे के वक्त बोलेरो गाड़ी में 3 लोग सवार थे. (Bolero Accident in Sirmaur) (Bolero fell into a ditch in Sirmaur)
ड्राइवर की मौत- जानकारी के मुताबिक सराहां से बागथन की तरफ जा रही HP12B9208 नंबर की बोलेरो डूंगाघाट ठाकरों गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यहां एक मोड़ पर एक गाड़ी सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर का गाड़ी से कंट्रोल छूटने की वजह से ये हादसा हुआ है हालांकि पुलिस हादसे की वजह तलाशने में जुटी है. बोलेरो कार के खाई में गिरने के बाद आस-पास के गांववालों ने मौके पर पहुंच गाड़ी में सवार तीनों घायलों को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बोलेरो के ड्राइवर ने दम तोड़ दिया.
बोलेरो सवार तीनों लोग सिरमौर जिले से ही हैं. 28 साल के ड्राइवर वीरेंद्र चठिया गांव के रहने वाले थे. जबकि दो अन्य सवार राजेंद्र सिंह गांव ददाहू और हरिंद्र सिंह गांव शाडिया के रहने वाले हैं. दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. (Accident in Sirmaur)
पुलिस कर रही जांच- राजगढ़ डीएसपी अरुण मोदी ने हादसे की पुष्टि की है. सिरमौर में बोलेरो गाड़ी खाई में गिरी है हालांकि हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. हिमाचल नंबर की इस बोलेरो में कुल 3 लोग सवार थे जिनमें से ड्राइवर की अस्पताल में मौत हो गई. अन्य दोनों घायलों का इलाज सराहां के अस्पताल में चल रहा है. जबकि मृतक ड्राइवर के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस मनाने जा रहे थे मनाली, हराबाग के समीप नाले में गिरी गाड़ी, ड्राइवर की मौत