पांवटा साहिब: रविवार को पांवटा साहिब में बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने की. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पार्टी को मजबूत बनाने और आने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए किया गया. इसमें पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और मंडलाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, जिला सिरमौर सह-प्रभारी अरुण फाल्टा और जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा और कृष्णा धीमान मौजूद रहे.
पढ़ेंः Women's Day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात
जयराम ठाकुर का चौथा बजट ऐतिहासिक
इस दौरान बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार का चौथा बजट पेश किया. 50,192 करोड़ का यह बजट अपने आप में ऐतिहासिक है. यह पहली बार है कि किसी सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया है. इस बजट के माध्यम से 30,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा.
लोगों को मिलेगा योजनाओं का फायदा
इसके अलावा नियमित तौर पर भरे जाने वाले पद अलग हैं. सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना जिसमें 2 लाख 52 हजार लोगों को गैस कनेक्शन मिले हैं. वहीं, इस बजट में तीन लाख के करीब लोगों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 65 वर्ष से 69 वर्ष तक की महिलाओं को 1000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का निर्णय भी अपने आप में ऐतिहासिक है.
'ऊर्जा उत्पादित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा'
ऐसे में उन सैकड़ों हाइड्रो प्रोजेक्ट को राहत मिली है. जो शुरू नहीं हो पाए जयराम सरकार ने स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति बनाने की भी घोषणा की जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में 10 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा.
'प्रदेश सरकार की तरफ से राहत दी जाएगी'
हिमाचल प्रदेश एक उर्जा राज्य है. ऐसे में बहुत ही छूट निजी निवेशकों को दी है. उसमें अभी भी अगर कोई कमी रह गई हो तो सुखराम चौधरी ने निजी निवेशकों से आग्रह किया कि वे निवेश करने से ना कराएं प्रदेश सरकार की तरफ से जितना हो सके उन्हें राहत दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक बजट! 'पहली बार पार किया 50 हजार करोड़ का आंकड़ा'