ETV Bharat / state

कांग्रेस के किले में सेंध लगा सिरमौर जिला परिषद में खिला कमल, सीमा के सर सजा अध्यक्ष का ताज

जिला परिषद सिरमौर पर भाजपा अपना परचम लहराने में कामयाबी रही. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया में भाजपा की सीमा कन्याल व अंजना शर्मा को नौ-नौ वोट मिले, जबकि कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम शर्मा व उपाध्यक्ष अमृत कौर को 8-8 वोट मिले.

Sirmaur zila parishad election 2021
कांग्रेस के किले में सेंध लगा सिरमौर जिला परिषद में खिला कमल
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:30 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला परिषद के गठन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा आज खत्म हो गया. जिला परिषद पर भाजपा अपना परचम लहराने में कामयाबी रही. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया में भाजपा की सीमा कन्याल व अंजना शर्मा को नौ-नौ वोट मिले, जबकि कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम शर्मा व उपाध्यक्ष अमृत कौर को 8-8 वोट मिले.

दरअसल सत्ता पक्ष के राजनीतिक दल भाजपा ने जिला परिषद की शतरंज की बिसात पर कांग्रेस को चेक-मेट कर दिया. पांवटा साहिब के भंगानी वार्ड से कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा की बैसाखी के बूते पर भाजपा ने जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया. संगड़ाह वार्ड से सीमा कन्याल अध्यक्ष निर्वाचित की गई, जबकि कांग्रेस का हाथ छोड़ कमल के साथ आई अंजना शर्मा को भाजपा ने उपाध्यक्ष का पद दिया है.

वीडियो

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई अंजना शर्मा

बता दें कि जिला परिषद सिरमौर में 17 वार्ड हैं, जिसमें से कांग्रेस व भाजपा क्रमशः 8-8 सीटों पर जीत कर आई थी, जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की थी, जोकि कांग्रेस में शामिल हो गई थी. मगर भाजपा ने कांग्रेस के किले में सेंधमारी करते हुए कांग्रेस की अंजना शर्मा को अपने साथ मिलाकर जिला परिषद पर कब्जा कर लिया. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए सिरमौर जिला परिषद में भाजपा का परचम लहराने पर प्रदेश सहित जिला सिरमौर के बीजेपी नेतृत्व को बधाई दी है.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज के दिन सिरमौर जिला परिषद पर भाजपा ने जीत हासिल की है. कश्यप ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल व उपाध्यक्ष अंजना शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए सिरमौर जिला के शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है.

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला के शीर्ष नेतृत्व ने जिस तरह से एकजुटता के साथ इस चुनौती का सामना किया है और जिला परिषद पर भाजपा का परचम लहराने में कामयाबी हासिल की, उसके लिए सभी बधाई के पात्र है. निश्चित रूप से यह भाजपा के लिए एक बड़ी जीत है.

प्रदेश में बनी 7वीं भाजपा समर्थित जिला परिषद

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज सिरमौर जिला परिषद के रूप में प्रदेश में 7वीं भाजपा समर्थित जिला परिषद बनी है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई दी है. साथ ही कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार की तीन साल की जनकल्याणकारी नीतियों के उपर प्रदेश की जनता ने मोहर लगाई है. यह जीत प्रदेश की नीतियों और विकासात्मक कार्यों की जीत है.

ये जीत मेरी अकेली की नहीं, सभी की है: सीमा कन्याल

सिरमौर जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा कन्याल ने जिला परिषद पर भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत उनकी अकेली की नहीं, बल्कि सभी की है. उन्होंने भाजपा सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उपाध्यक्ष अंजना शर्मा को भी बधाई दी है. सीमा ने कहा कि जिस विश्वास से जनता ने उन्हें जीताया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी.

बता दें कि जिला परिषद की सत्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, उर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, बलदेव तोमर व बलदेव भंडारी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. ऐसे में तमाम नेता जोर लगाए हुए थे और आखिरकार कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा की बैसाखी की बदौलत सिरमौर के नेता जिला परिषद पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ेंः- लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है भाजपा: दीपक शर्मा

नाहन: सिरमौर जिला परिषद के गठन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा आज खत्म हो गया. जिला परिषद पर भाजपा अपना परचम लहराने में कामयाबी रही. जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया में भाजपा की सीमा कन्याल व अंजना शर्मा को नौ-नौ वोट मिले, जबकि कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम शर्मा व उपाध्यक्ष अमृत कौर को 8-8 वोट मिले.

दरअसल सत्ता पक्ष के राजनीतिक दल भाजपा ने जिला परिषद की शतरंज की बिसात पर कांग्रेस को चेक-मेट कर दिया. पांवटा साहिब के भंगानी वार्ड से कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा की बैसाखी के बूते पर भाजपा ने जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया. संगड़ाह वार्ड से सीमा कन्याल अध्यक्ष निर्वाचित की गई, जबकि कांग्रेस का हाथ छोड़ कमल के साथ आई अंजना शर्मा को भाजपा ने उपाध्यक्ष का पद दिया है.

वीडियो

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई अंजना शर्मा

बता दें कि जिला परिषद सिरमौर में 17 वार्ड हैं, जिसमें से कांग्रेस व भाजपा क्रमशः 8-8 सीटों पर जीत कर आई थी, जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की थी, जोकि कांग्रेस में शामिल हो गई थी. मगर भाजपा ने कांग्रेस के किले में सेंधमारी करते हुए कांग्रेस की अंजना शर्मा को अपने साथ मिलाकर जिला परिषद पर कब्जा कर लिया. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए सिरमौर जिला परिषद में भाजपा का परचम लहराने पर प्रदेश सहित जिला सिरमौर के बीजेपी नेतृत्व को बधाई दी है.

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज के दिन सिरमौर जिला परिषद पर भाजपा ने जीत हासिल की है. कश्यप ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल व उपाध्यक्ष अंजना शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए सिरमौर जिला के शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है.

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला के शीर्ष नेतृत्व ने जिस तरह से एकजुटता के साथ इस चुनौती का सामना किया है और जिला परिषद पर भाजपा का परचम लहराने में कामयाबी हासिल की, उसके लिए सभी बधाई के पात्र है. निश्चित रूप से यह भाजपा के लिए एक बड़ी जीत है.

प्रदेश में बनी 7वीं भाजपा समर्थित जिला परिषद

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज सिरमौर जिला परिषद के रूप में प्रदेश में 7वीं भाजपा समर्थित जिला परिषद बनी है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई दी है. साथ ही कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार की तीन साल की जनकल्याणकारी नीतियों के उपर प्रदेश की जनता ने मोहर लगाई है. यह जीत प्रदेश की नीतियों और विकासात्मक कार्यों की जीत है.

ये जीत मेरी अकेली की नहीं, सभी की है: सीमा कन्याल

सिरमौर जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा कन्याल ने जिला परिषद पर भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत उनकी अकेली की नहीं, बल्कि सभी की है. उन्होंने भाजपा सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उपाध्यक्ष अंजना शर्मा को भी बधाई दी है. सीमा ने कहा कि जिस विश्वास से जनता ने उन्हें जीताया है, वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी.

बता दें कि जिला परिषद की सत्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, उर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, बलदेव तोमर व बलदेव भंडारी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. ऐसे में तमाम नेता जोर लगाए हुए थे और आखिरकार कांग्रेस समर्थित अंजना शर्मा की बैसाखी की बदौलत सिरमौर के नेता जिला परिषद पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ेंः- लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है भाजपा: दीपक शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.