ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की नाहन नगर परिषद के 13 वार्डों में उम्मीदवारों की सूची

नाहन नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी 13 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष ने पिछले 3 सालों में किए गए विकास के नाम पर जनता से वोट देने की अपील की है.

BJP released list of candidates for city council Nahan
फोटो
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:32 PM IST

नाहन: आगामी 10 जनवरी को प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. अहम बात यह है कि भाजपा ने इस बार 4 चेहरों को फिर से मौका दिया है, जबकि अन्य 9 वार्डों में नए उम्मीदवार चुनावी उतारे गए हैं.

बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची की जारी

उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष ने पिछले 3 सालों में किए गए विकास के नाम पर जनता से वोट देने की अपील की है. मीडिया से बात करते हुए भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि भाजपा मंडल ने आज नाहन नगर परिषद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नाहन में जो चहुंमुखी विकास हुआ है, लोग उसे देखते हुए भाजपा के उम्मीदवारों को अपना कीमती वोट देंगे.

वीडियो

बीजेपी को अपने किए कामों पर भरोसा

मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 3 साल में भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन की जितनी भी समस्याएं थी, उनका हल किया जा रहा है. साथ ही जो शेष बची है, उन्हें भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में अपील करने की अपील की.

ये होंगे बीजेपी के 13 उम्मीदवार

भाजपा ने नाहन नगर परिषद के वार्ड नंबर-1 के लिए श्यामा पुंडीर, वार्ड नंबर-2 से विक्रम वर्मा, वार्ड नंबर-3 से नीलम सैनी, वार्ड नंबर-4 से तुलसा कश्यप, वार्ड नंबर-5 से मधु अत्री, वार्ड नंबर-6 से संजय चौहान, वार्ड नंबर-7 से देवेंद्र अग्रवाल, वार्ड नंबर-8 से नीति अग्रवाल, वार्ड नंबर-9 से मनजीत सैनी, वार्ड नंबर-10 से अशोक विक्रम, वार्ड नंबर-11 से संध्या अग्रवाल, वार्ड नंबर-12 से अविनाश गुप्ता, वार्ड नंबर-13 से अमरजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

उल्लेखनीय है कि नाहन नगर परिषद पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है और इस बार भी सत्तारूढ़ पार्टी नगर परिषद पर एक बार फिर जीत का दावा कर रही है, लेकिन इसका फैसला अब जनता ही करेगी

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार हिमाचल, स्वास्थ्य अधिकारियों को सेफ इंजेक्शन प्रैक्टिस का दिया जा रहा प्रशिक्षण

नाहन: आगामी 10 जनवरी को प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. अहम बात यह है कि भाजपा ने इस बार 4 चेहरों को फिर से मौका दिया है, जबकि अन्य 9 वार्डों में नए उम्मीदवार चुनावी उतारे गए हैं.

बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची की जारी

उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष ने पिछले 3 सालों में किए गए विकास के नाम पर जनता से वोट देने की अपील की है. मीडिया से बात करते हुए भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि भाजपा मंडल ने आज नाहन नगर परिषद के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नाहन में जो चहुंमुखी विकास हुआ है, लोग उसे देखते हुए भाजपा के उम्मीदवारों को अपना कीमती वोट देंगे.

वीडियो

बीजेपी को अपने किए कामों पर भरोसा

मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 3 साल में भाजपा सरकार के कार्यकाल में नाहन की जितनी भी समस्याएं थी, उनका हल किया जा रहा है. साथ ही जो शेष बची है, उन्हें भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में अपील करने की अपील की.

ये होंगे बीजेपी के 13 उम्मीदवार

भाजपा ने नाहन नगर परिषद के वार्ड नंबर-1 के लिए श्यामा पुंडीर, वार्ड नंबर-2 से विक्रम वर्मा, वार्ड नंबर-3 से नीलम सैनी, वार्ड नंबर-4 से तुलसा कश्यप, वार्ड नंबर-5 से मधु अत्री, वार्ड नंबर-6 से संजय चौहान, वार्ड नंबर-7 से देवेंद्र अग्रवाल, वार्ड नंबर-8 से नीति अग्रवाल, वार्ड नंबर-9 से मनजीत सैनी, वार्ड नंबर-10 से अशोक विक्रम, वार्ड नंबर-11 से संध्या अग्रवाल, वार्ड नंबर-12 से अविनाश गुप्ता, वार्ड नंबर-13 से अमरजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

उल्लेखनीय है कि नाहन नगर परिषद पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है और इस बार भी सत्तारूढ़ पार्टी नगर परिषद पर एक बार फिर जीत का दावा कर रही है, लेकिन इसका फैसला अब जनता ही करेगी

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार हिमाचल, स्वास्थ्य अधिकारियों को सेफ इंजेक्शन प्रैक्टिस का दिया जा रहा प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.