नाहन: पच्छाद उपचुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा में गुटबाजी हावी हो गई थी. कई भाजपा नेता पार्टी से नाराज चल रहे थे, जिन्हें आज पार्टी ने मनाने में कामयाबी हासिल की है. स्पष्ट शब्दों में कहें तो भाजपा ने पार्टी में ड्रैमेज कंट्रोल करने का पूरा प्रयास किया है.
दरअसल पच्छाद भाजपा के नेताओं के आपसी मनमुटाव को दूर करने में संगठन के बड़े नेता कामयाब रहे हैं. सराहां में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पार्टी से नाराज चल रहे पच्छाद भाजपा के 3 वरिष्ठ नेता भूपेंद्र भंडारी, तारादत्त शर्मा और नरेश शर्मा ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सहप्रभारी एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी के सामने आपसी मनमुटाव को मिटाते हुए भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के लिए प्रचार करने का बीड़ा उठाया है. चाय के टेबल पर तीनों नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने की बात कही है.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कहा कि हमारे तीन वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी जो पार्टी से कुछ कारणों से नाराज चल रहे थे, जिनसे वरिष्ठ नेताओं के समक्ष खुलकर बात हुई है और गिले शिकवे सब दूर कर दिए गए है. तीनों पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वह पार्टी व भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे.
पच्छाद भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र भंडारी ने कहा कि वह 1986 से संगठन से जुड़े हुए है. तब से लेकर आज तक लगातार पार्टी से जो दायित्व मिला है, वह बखूबी निभाया है. जहां तक इस चुनाव की बात है, हम संगठन से बाहर नहीं है. संगठन ने जो भी दायित्व आज से सौंपा हैं, उसे पूरी तरह से तन मन धन से निभाएंगे और पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
एक अन्य स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता तारादत्त शर्मा ने कहा कि जो भी हमारे आपसी छोटे-मोटे मतभेद थे, उन्हें दूर कर लिया गया है. साथ ही उन्हें भविष्य के लिए आश्वासन दिया गया है कि पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा. इस विषय में आपसी कोई मनमुटाव नहीं रहेगा. इसी के तहत प्रयास किया गया कि पिछले मनमुटाव को दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि वह पिछले 40-45 सालों से पार्टी के सिपाही रहे हैं और वह अब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी प्रचार करेंगे.
उल्लेखनीय है कि ये तीनों पच्छाद भाजपा के नेता स्थानीय नेताओं की आपसी खींचतान के चलते पार्टी से नाराज चल रहे थे और दयाल प्यारी के समर्थन में उतर गए थे. दयाल प्यारी पहले ही भाजपा से बागी होकर चुनावी मैदान में बतौर उम्मीदवार उतर चुकी हैं. ऐसे में अब नाराज चल रहे स्थानीय नेताओं को मनाकर पार्टी ने ड्रैमेज कंट्रोल करने का प्रयास जरूर किया है. अब देखना यह होगा कि पार्टी को इस दिशा में कितनी कामयाबी मिलती है.
ये भी पढ़ें- दुकानदार करा दे तुहांरी सेहता ने खिलवाड़! शिमले रे संजौली च नष्ट कीती 10 किलो जलेबीयां