पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है. सैकड़ों कौवों की मौत के बाद अब माजरा और धौलाकुआं क्षेत्र में बड़ी संख्या में कौवे, कबूतर और मुर्गे-मुर्गियों मरने शुरू हो गए हैं. बर्ड फ्लू के खतरे के बीच पक्षियों के मरने से क्षेत्र में दहशत है. जबकि प्रशासन की तरफ से रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
शहर के आसपास रोज मिल रहे मरे पक्षी
पांवटा साहिब शहर के आसपास हर रोज पक्षियों के मरने की तस्वीरें सामने आ रही है. माजरा और धौला कुंआ क्षेत्र में दर्जनों मुर्गे-मुर्गियों और कौवों के मरने के मामले सामने आ रहे हैं. वर्ल्ड फ्लू की आशंका के चलते क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. माजरा गांव में एक मुर्गी पालक के दर्जनभर मुर्गे-मुर्गियां और क्षेत्र में बहुत से कोए अचानक मर गए.
पांवटा साहिब में पक्षियों का मरना जारी
यहां मर रहे एक भी पक्षी की अभी तक जांच नहीं करवाई गई है. लोगों को उनके मरने का कारण बताया जा रहा है. लिहाजा लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है. लिहाजा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को इस मामले में आगे आना पड़ा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पक्षियों के मरने के मामलों की जांच होगी. इसके लिए विभागों को निर्देश दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, 10-10 लाख की पहली किस्त जारी