नाहन: जिला सिरमौर के कौलांवालाभूड में चार पक्षी मृत हालत में मिले हैं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. लिहाजा, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पशुपालन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां जंगल में पक्षी मृत हालत में मिले. बताया जा रहा है कि मृत हालत में मिले चार पक्षियों में दो वेवलर और दो रुफस स्ट्रीफाई हैं.
क्या कहते है वन अरण्यपाल बीएस राणा ?
वन अरण्यपाल बीएस राणा ने चार पक्षियों के मृत हालत में मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मरे हुए पक्षियों को दफनाया गया है. लोगों को बर्ड फ्लू को लेकर स्तर्क रहने की आवश्यकता है.
प्रदेश में अलर्ट जारी
बता दें कि इन दिनों बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर लोगों में खौफ है. जिसे लेकर प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका के बाद अलर्ट जारी किया गया है. यहां तक कि प्रदेश में कई स्थानों पर पक्षियों के मृत मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में जिला सिरमौर में भी प्रशासन व पशु पालन विभाग पूरी सतर्कता से कार्य मे जुटा हुआ है.