पांवटा साहिब/नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ओर मामले में पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाइवे-07 पर माजरा पुलिस थाना के तहत क्यारदा क्षेत्र में थ्रेशिंग मशीन ले जा रहे ट्रैक्टर से टकराने पर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस बारे में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर दीपक के साथ सड़क हादसा हुआ है कुछ समय पहले ही वहां पर उसके पिता की भी मौत हुई थी.
जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र शरदा राम निवासी क्यारदा अपनी बाइक पर सवार होकर पांवटा साहिब से क्यारदा की तरफ जा रहा था. इस बीच क्यारदा के समीप बाइक अनियंत्रित होकर थ्रेशिंग मशीन लेकर जा रहे ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गई. हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
उधर, जिला सिरमौर के SP रमन कुमार मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है. बता दें कि उपमंडल पांवटा साहिब में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों का ग्राफ काफी बढ़ा है. खासकर नेशनल हाइवे-07 पर आए दिन कोई न कोई हादसा पेश आ रहा है.
Read Also- हिमाचल के नालागढ़ में 17 साल के युवक का किडनैप, नहर में की जा रही है लापता किशोर की तलाश