नाहन: देवभूमि हिमाचल में लोगों की देवी-देवताओं से अपार आस्थाएं जुड़ी हुई हैं. हम बात कर रहे हैं प्रदेश के शिरगुल मंदिर की जो ना केवल सिरमौर जिला, बल्कि पास लगते पड़ोसी शिमला और सोलन जिला के लोगों का भी आस्था का केंद्र है.
पिछले करीब 14 साल से पौराणिक गेलियो शिरगुल मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. खास बात ये है कि मंदिर का पूरा काम श्रम दान के रुप में किया जा रहा है.
बताया जाता है कि शिरगुल मंदिर गेलियो करीब साढ़े 700 साल पुराना है. यहां भगवान शिव तपस्या कर चुके हैं और यहां पर वह शिवलिंग के रूप में विराजमान है. यही कारण है कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने हुए हैं और लोग दूर-दूर से यहां आकर देव दर्शन करते हैं.