ETV Bharat / state

देव आस्था: यहां की थी भगवान शिव ने तपस्या! 14 साल से निर्माणाधीन मंदिर में जुटे सैकड़ों लोग - देवभूमि हिमाचल

जिला सिरमौर के पौराणिक गेलियो शिरगुल मंदिर का निर्माण लंबे समय से चला हुआ है. जिसके निर्माण कार्य के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्थाएं जुड़ी हैं. मंदिर में प्राचीन शिवलिंग विद्यमान है और इसी स्थान पर भगवान शिव तपस्या भी कर चुके हैं.

शिरगुल मंदिर
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 1:36 PM IST

नाहन: देवभूमि हिमाचल में लोगों की देवी-देवताओं से अपार आस्थाएं जुड़ी हुई हैं. हम बात कर रहे हैं प्रदेश के शिरगुल मंदिर की जो ना केवल सिरमौर जिला, बल्कि पास लगते पड़ोसी शिमला और सोलन जिला के लोगों का भी आस्था का केंद्र है.

shirgul maharaj temple
शिरगुल मंदिर

पिछले करीब 14 साल से पौराणिक गेलियो शिरगुल मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. खास बात ये है कि मंदिर का पूरा काम श्रम दान के रुप में किया जा रहा है.
shirgul maharaj temple construction
शिरगुल मंदिर में लोग कर रहे श्रमदान
लोग दूर दूर से यहां आकर श्रमदान के रूप में काम कर रहे हैं. आए दिन लोग यहां अपने घर का कामकाज छोड़कर मंदिर के निर्माण कार्य में हाथ बनाटे हैं. बुजुर्ग, बच्चे, जवान सभी श्रेणी के लोग यहां पहुंचते हैं.
shirgul maharaj temple construction
शिरगुल मंदिर में लोग कर रहे श्रमदान

बताया जाता है कि शिरगुल मंदिर गेलियो करीब साढ़े 700 साल पुराना है. यहां भगवान शिव तपस्या कर चुके हैं और यहां पर वह शिवलिंग के रूप में विराजमान है. यही कारण है कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने हुए हैं और लोग दूर-दूर से यहां आकर देव दर्शन करते हैं.
shirgul maharaj temple construction
शिरगुल मंदिर में लोग कर रहे श्रमदान
Download link 
https://we.tl/t-7q5N6dYXOY 
 
देव आस्था!
साढ़े सात सौ साल पुराने मन्दिर निर्माण में जुटे सैंकड़ों लोग,
श्रमदान के रूप में किया जा रहा मन्दिर का पूरा निर्माण कार्य
मंदिर निर्माण कार्य के लिए दूर दूर से पहुंच रहे है लोग
पिछले 14 वर्षों से हो रहा है निर्माण
पौराणिक पहाड़ी शैली में हो रहा निर्माण
गेलियो शिरगुल मन्दिर से जुड़ी है लाखों लोगों की आस्थाए
मंदिर में प्राचीन शिवलिंग है विद्यमान,
इसी स्थान पर भगवान शिव कर चुके है तपस्या।
नाहन।  आज हम आपको देव आस्था से जुड़ी कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाएंगे, जिसके बाद आप यह मानने को मजबूर हो जाएंगे कि देेेवभूमि हिमाचल में लोगो की देवी देवताओं से भारी आस्थाए जुड़ी हुई है। 
दरअसल आस्था से जुड़ी यह तस्वीरें सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र गेलियो की है, जहां इन दिनों सैकड़ों लोग एक पौराणिक मंदिर के निर्माण में जुटे हुए है। यहां पिछले करीब 14 सालों से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। खास बात यह है कि मंदिर का पूरा कार्य श्रम दान के रुप में किया जा रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे सैकड़ों लोग मंदिर के निर्माण कार्य मे जुटे हुए है। लोग दूर दूर से यहां आकर श्रमदान के रूप में काम कर रहे है।
बाईट- श्रद्धालु
वहीं  आए दिन लोग यहां अपने घर का कामकाज छोड़कर मंदिर के निर्माण कार्य में हाथ बनाते हैं। बुजुर्गों बच्चे जवान सभी श्रेणी के लोग यहां पहुंचते है। बताया जाता है कि शिरगुल मंदिर गेलियो करीब साढे 700 साल पुराना है। यहां भगवान शिव तपस्या कर चुके हैं और यहां पर वह शिवलिंग के रूप में विराजमान है। यही कारण है कि हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने हुए हैं और लोग दूर-दूर से यहां आकर देव दर्शन करते है।
बाईट- श्रद्धालु
बाईट- श्रद्धालु
कुल मिलाकर शिरगुल मंदिर न केवल सिरमौर जिला बल्कि पास लगते पड़ोसी शिमला व सोलन जिला के लोगों का भी आस्था का केंद्र है। यही कारण है कि लोग यहां जगह-जगह से आकर देव कार्य में हाथ बटाना चाहते है।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.