ETV Bharat / state

देशभक्ति के गीतों से गूंजा नाहन का चौगान मैदान, शहीद पुलिस जवानों को किया सलाम

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में बैंड शो का आयोजन किया गया. पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें होमगार्ड के जवानों ने बैंड शो के माध्यम से आकर्षक धुनों के साथ एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद पुलिस जवानों को सलाम किया.

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:51 AM IST

Band show nahan
बैंड शो नाहन

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान बुधवार शाम देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा. पुलिस विभाग द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में होमगार्ड के जवानों ने बैंड शो के माध्यम से आकर्षक धुनों के साथ एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद पुलिस जवानों को सलाम किया.

वहीं, इसके बाद पुलिस जवानों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. पुलिस जवानों ने कोरोना पर आधारित नुक्कड़ नाटक का शानदार तरीके से मंचन किया और लोगों को संक्रमण के फैलने व इससे बचाव के तरीकों बारे विस्तार से जागरूक किया गया. कार्यक्रम में जिला की एएसपी बबीता राणा भी मौजूद रहीं.

वीडियो
कार्यक्रम से पहले मीडिया से बात करते हुए एएसपी बबीता राणा ने बताया कि 21 अक्टूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है, जिसके तहत इस साल 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में नाहन के चौगान मैदान में बैंड शो का आयोजन किया गया, जिसके तहत करीब 2 घंटे तक देश भक्ति से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए.

एएसपी ने बताया कि इसके साथ-साथ पुलिस जवानों द्वारा कोरोना पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान ड्यूटी के दौरान देशभर में शहीद हुए पुलिस जवानों का स्मरण किया गया.

बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस जवानों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं. कार्यक्रम में थाना सदर नाहन के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान बुधवार शाम देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा. पुलिस विभाग द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में होमगार्ड के जवानों ने बैंड शो के माध्यम से आकर्षक धुनों के साथ एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद पुलिस जवानों को सलाम किया.

वहीं, इसके बाद पुलिस जवानों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. पुलिस जवानों ने कोरोना पर आधारित नुक्कड़ नाटक का शानदार तरीके से मंचन किया और लोगों को संक्रमण के फैलने व इससे बचाव के तरीकों बारे विस्तार से जागरूक किया गया. कार्यक्रम में जिला की एएसपी बबीता राणा भी मौजूद रहीं.

वीडियो
कार्यक्रम से पहले मीडिया से बात करते हुए एएसपी बबीता राणा ने बताया कि 21 अक्टूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस आयोजित किया जाता है, जिसके तहत इस साल 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में नाहन के चौगान मैदान में बैंड शो का आयोजन किया गया, जिसके तहत करीब 2 घंटे तक देश भक्ति से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए.

एएसपी ने बताया कि इसके साथ-साथ पुलिस जवानों द्वारा कोरोना पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान ड्यूटी के दौरान देशभर में शहीद हुए पुलिस जवानों का स्मरण किया गया.

बता दें कि पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस जवानों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं. कार्यक्रम में थाना सदर नाहन के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.