नाहन: संगड़ाह उपमंडल के भलाड के समीप पिछुआ में 4 मार्च को हुए एचआरटीसी बस हादसे में घायल महिला सुबधा देवी पत्नी संतराम ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है.
बता दें कि बीते दिनों नाहन-रतवा बस भलाड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में 19 लोग घायल हुए थे. हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को संगड़ाह अस्पताल लाया गया था, जहां से 10 घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया.
इसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला को रात के समय ही पीजीआई रेफर कर दिया था. सुबधा देवी के सिर में चोटें आई थी. जबकि, हादसे के अगले दिन मेडिकल कॉलेज नाहन से दो घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था.
इसमें सुबधा देवी निवासी कोटापाब की मौत हो गई है. डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि हादसे में घायल एक महिला की मृत्यु की सूचना मिली है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस लाइन सोलन में 'जंजीरों में जकड़ा' शहीद, रोते हुए बोले परिजन...अब सहन नहीं होता अपमान