पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सशक्त बनाने के लिए कार्यरत हैं. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लिंगानुपात में समानता लाने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने रविवार को पांवटा के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखुवाला में आयोजित जनमंच में 'बेटी है अनमोल' लाभार्थियों को सम्मानित करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बेटी जन्मोत्सव के तहत कन्या शिशुओं को भी सम्मानित किया.
हस्ताक्षर अभियान पट्ट पर किए हस्ताक्षर
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए. उन्होंने 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के तहत बेहड़े का पौधा भी रोपा.
लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही सरकार
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार उनके शिशुकाल से ही लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित बना रही है. विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें लाभ प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कन्या शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. क्योंकि एक सुशिक्षित कन्या ही दो परिवारों के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र को सही दिशा दिखा सकती है.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें. उन्होंने इस अवसर पर शिशुओं का अन्न प्राशन्न संस्कार भी करवाया.
ये भी पढ़ेंः 17 फरवरी को धर्मशाला आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक