ETV Bharat / state

17 अक्टूबर से शुरू होगा आश्विन नवरात्र मेला, श्रद्धालुओं के लिए होंगे ये नियम - Navratri fair news of himachal

मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा. इस बार माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा. एसओपी के तहत 12 नियमों का पालना करना होगा.

मां बालासुंदरी मंदिर
मां बालासुंदरी मंदिर
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:34 AM IST

नाहन: मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा. कोरोना की वजह से इस बार माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा. श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए एसओपी के तहत 12 नियमों का पालना करना होगा. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए उचित दिशा-निर्देश जारी कर मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मास्क के बिना किसी को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. मूर्तियां आदि को छूने की भी इजाजत नहीं होगी. सोशल डिस्टेंसिंग की सभी को पालना करनी होगी. 10 साल से कम उम्र के बच्चों व 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को आने की भी अनुमति नहीं होगी. वह घर पर रहकर ही फेसबुक व यूट्यूब पर माता के लाइव दर्शन करें.

वीडियो

डीसी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह सेनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है. मास्क का भी प्रबंध करवाया जाएगा. मंदिर में मुंडन और किसी तरह के भंडारे का आयोजन नहीं होगा. डीसी ने विभिन्न राज्यों से मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निर्धारित नियमों की पालना करने की अपील की है.

एक बैच में 50 श्रद्धालुओं के जाने की होगी अनुमति

डीसी सिरमौर डॉ. परूथी ने बताया कि मंदिर में माता के दर्शनों के लिए एक समय में 50 से अधिक श्रद्धालु नहीं जाएंगे, जिससे सामाजिक दूरी बने रहे. साथ ही श्रद्धालु अनावश्यक रूप से इकट्ठा न हो. हर घंटे सारे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाएगा. हेल्थ विभाग की ओर से आइसोलेशन रूम भी स्थापित किया जाएगा, ताकि प्रारंभिक जांच हो सके.

मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे.

नाहन: मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेला 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा. कोरोना की वजह से इस बार माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा. श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए एसओपी के तहत 12 नियमों का पालना करना होगा. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए उचित दिशा-निर्देश जारी कर मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मास्क के बिना किसी को दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. मूर्तियां आदि को छूने की भी इजाजत नहीं होगी. सोशल डिस्टेंसिंग की सभी को पालना करनी होगी. 10 साल से कम उम्र के बच्चों व 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को आने की भी अनुमति नहीं होगी. वह घर पर रहकर ही फेसबुक व यूट्यूब पर माता के लाइव दर्शन करें.

वीडियो

डीसी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह सेनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है. मास्क का भी प्रबंध करवाया जाएगा. मंदिर में मुंडन और किसी तरह के भंडारे का आयोजन नहीं होगा. डीसी ने विभिन्न राज्यों से मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निर्धारित नियमों की पालना करने की अपील की है.

एक बैच में 50 श्रद्धालुओं के जाने की होगी अनुमति

डीसी सिरमौर डॉ. परूथी ने बताया कि मंदिर में माता के दर्शनों के लिए एक समय में 50 से अधिक श्रद्धालु नहीं जाएंगे, जिससे सामाजिक दूरी बने रहे. साथ ही श्रद्धालु अनावश्यक रूप से इकट्ठा न हो. हर घंटे सारे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाएगा. हेल्थ विभाग की ओर से आइसोलेशन रूम भी स्थापित किया जाएगा, ताकि प्रारंभिक जांच हो सके.

मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.