ETV Bharat / state

राजगढ़ का 22 वर्षीय जवान अरुणाचल प्रदेश में हुआ शहीद, 21-डोगरा यूनिट में था तैनात - नाहन शहीद जवान न्यूज

22 वर्षीय अंचित अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि 21 डोगरा यूनिट के जवान अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जा रहे थे. इसी बीच ऑपरेशन में सिपाही अंचित शर्मा देश पर कुर्बान हो गया.

शहीद अंचित शर्मा
शहीद अंचित शर्मा
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 11:01 PM IST

नाहन: उपमंडल की बोहल टालिया पंचायत के धार पजेरा गांव का 22 वर्षीय अंचित अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि 21 डोगरा यूनिट के जवान अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जा रहे थे.

इसी बीच ऑपरेशन में सिपाही अंचित शर्मा देश पर कुर्बान हो गया. घटना बीते मंगलवार शाम की बताई जा रही है. परिवार को मंगलवार रात को बेटे के शहादत की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

शहीद अंचित शर्मा के ताया सुदेश शर्मा ने बताया कि बेटे की शहीदी की खबर से घर पर माहौल गमगीन है. उन्होंने कहा कि परिवार को बीती रात जानकारी मिली थी. सुबह उनकी सैन्य अधिकारी से फोन पर बात हुई.

उधर, सैनिक वेलफेयर बोर्ड सिरमौर के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिकारिक सूचना मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर की शाम को एक ऑपरेशन के दौरान माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जाते समय 21 डोगरा यूनिट का जवान शहीद हुआ है.

22 वर्षीय जवान अपने पिता राजेश शर्मा, माता सुनीता शर्मा के अलावा 20 वर्षीय बहन नितिका शर्मा और दादा-दादी को छोड़ गया है. शहीद का पार्थिव शरीर 27 नवंबर तक डिब्रूगढ़ पहुंचाया जाएगा. इस बारे में सेना के अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है. इसके बाद पार्थिव देह को हवाई मार्ग से चंडीगढ़ लाया जाएगा, जहां से पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए जवान के पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा.

नाहन: उपमंडल की बोहल टालिया पंचायत के धार पजेरा गांव का 22 वर्षीय अंचित अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि 21 डोगरा यूनिट के जवान अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जा रहे थे.

इसी बीच ऑपरेशन में सिपाही अंचित शर्मा देश पर कुर्बान हो गया. घटना बीते मंगलवार शाम की बताई जा रही है. परिवार को मंगलवार रात को बेटे के शहादत की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

शहीद अंचित शर्मा के ताया सुदेश शर्मा ने बताया कि बेटे की शहीदी की खबर से घर पर माहौल गमगीन है. उन्होंने कहा कि परिवार को बीती रात जानकारी मिली थी. सुबह उनकी सैन्य अधिकारी से फोन पर बात हुई.

उधर, सैनिक वेलफेयर बोर्ड सिरमौर के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिकारिक सूचना मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर की शाम को एक ऑपरेशन के दौरान माजा पोस्ट से जिलेमा पोस्ट की तरफ जाते समय 21 डोगरा यूनिट का जवान शहीद हुआ है.

22 वर्षीय जवान अपने पिता राजेश शर्मा, माता सुनीता शर्मा के अलावा 20 वर्षीय बहन नितिका शर्मा और दादा-दादी को छोड़ गया है. शहीद का पार्थिव शरीर 27 नवंबर तक डिब्रूगढ़ पहुंचाया जाएगा. इस बारे में सेना के अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है. इसके बाद पार्थिव देह को हवाई मार्ग से चंडीगढ़ लाया जाएगा, जहां से पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए जवान के पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Dec 8, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.