पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिन्दर सिंह नॉटी ने विधानसभा में सत्ता पक्ष के व्यवहार की निंदा की है. सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के लोगों ने खुद अपने मुंह पर कालिख पोती है.
'सत्तारूढ़ दल की बाउंसर भूमिका बहुत ही अशोभनीय'
अनिन्दर सिंह बोले कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में रहते हुए विरोध के इससे अजीबोगरीब तरीके अख्तियार करती रही है. आंदोलन, रास्ता रोकना, नारेबाजी, यह दशकों से आजाद भारत में विपक्ष की ओर से किया जाता रहा है, लेकिन जिस तरह से सत्तारूढ़ दल ने बाउंसर की भूमिका निभाई, वह भी विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा जो खुद संवैधानिक पद पर हैं, बहुत ही अशोभनीय है.
अनिन्दर सिंह ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पर साधा निशाना
पांवटा साहब क्षेत्र की जनता तो विधानसभा उपाध्यक्ष से जन मंच पर ही रूबरू हो चुकी थी जब उन्होंने खुले हाथ सरकारी कर्मचारियों से भी दो-दो हाथ करने तक की धमकी दी थी. हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के अनुसार हिमाचल प्रदेश की राजनीति संस्कृति सभ्याचार के लिए ये काला दिन काले अक्षरों में लिखा जा चुका है.
उन्होंने कहा कि यह अघोषित आपातकाल नहीं है तो और क्या है. नेता प्रतिपक्ष को लोकतंत्र में नित बड़ा मान सम्मान प्राप्त होता है और उनके साथ किसी भी तरह की धक्का-मुक्की अब बदसलूकी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष-सांसद की डबल जिम्मेदारी निभाने पर सुरेश कश्यप ने दिया बयान, कही ये बात