ETV Bharat / state

सिरमौर: जिप गठन को लेकर घमासान जारी, शपथ ग्रहण के लिए नहीं पहुंचे भाजपा समर्थित सदस्य - himachal update

जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.शपथ ग्रहण समारोह में 8 कांग्रेस समर्थित सदस्य पहुंचे और शपथ ली.जबकि भाजपा समर्थित सभी जिला परिषद सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह से किनारा किया है. हालाकी बीमारी के चलते एक कांग्रेस समर्थित सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाई है.जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि अन्य सदस्यों की शपथ के लिए जल्द अगली तारीख तय की जाएगी. जिसमें सभी सदस्यों का होना अनिवार्य होगा.

Oath taking ceremony
शपथ ग्रहण समारोह
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:35 PM IST

नाहनः जिला परिषद के गठन को लेकर सिरमौर जिला में राजनीतिक घमासान जारी है. जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. मगर इसमें सिर्फ कांग्रेस समर्थित सदस्य ही शामिल हुए.

भाजपा समर्थित सदस्यों का समारोह से किनारा

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उम्मीद लगाई जा रही थी कि कांग्रेस सदस्य शपथ समारोह से किनारा कर सकते हैं. मगर हुआ इसके बिल्कुल विपरीत. जिला मुख्यालय नाहन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में 8 कांग्रेस समर्थित सदस्य पहुंचे और शपथ ली. जबकि भाजपा समर्थित सभी जिला परिषद सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह से किनारा किया है. हालाकी बीमारी के चलते एक कांग्रेस समर्थित सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाई है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर ने दी जानकारी

उधर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि अन्य सदस्यों की शपथ के लिए जल्द अगली तारीख तय की जाएगी. जिसमें सभी सदस्यों का होना अनिवार्य होगा. साथ उन्होनें सभी सदस्यों को बधाई दी.

कांग्रेस का दावा

कांग्रेस नेता हर्षवर्धन चौहान दावा कर रहे हैं कि जिला परिषद पर लगातार दूसरी बार कांग्रेस काबिज होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला परिषद के 9 सदस्यों के साथ कांग्रेस बहुमत में है.उन्होंने कहा कि भाजपा का कुनबा बिखरा हुआ है. जिस कारण वह लोग आज शपथ ग्रहण करने नहीं पहुंच पाए. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस 9 से भी अधिक मतों के साथ जिला परिषद सिरमौर पर कब्जा करेगी.

बीजेपी का बड़ा दावा

हालांकि,आजाद उम्मीदवार नीलम शर्मा पहले ही कांग्रेस कैंप में शामिल हो चुकी है. बावजूद इसके बीजेपी नेता आश्वस्त नजर आ रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शनिवार को ऐलान किया कि सिरमौर जिला परिषद पर भी बीजेपी काबिज होगी. नीलम शर्मा का समर्थन पाकर कांग्रेस 9 पर पहुंच गई है जबकि बीजेपी अभी 8 पर ही अटकी है.

शपथ समाराेह से किनारा कर के भाजपा ने कहीं ना कहीं ये साफ कर दिया है कि जिला परिषद की कुर्सी के लिए गठ-जोड़ जारी है.यहां साफ तौर से भाजपा अपने जुगाड़ की हवा से राजनिती के पत्तों को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी हुई है. अब ये कोशिश कितनी कामयाब होती है ये तो अगली तय तारीख को ही पता चल पाएगा.

जिप अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित

जिला परिषद अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है जिसके 4 दावेदार मैदान में हैं. दोनों दलों में 2-2 उम्मीदवार अध्यक्ष पद की योग्यता पूर्ण करती हैं जिसमें बीजेपी की सीमा कन्याल और नीलम शर्मा सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि जिला परिषद के 17 वार्डों में 8 भाजपा समर्थित प्रत्याशी, जबकि 8 बीजेपी समर्थित प्रत्याशीयों ने जीत दर्ज की है. वहीं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आई जिला परिषद सदस्या नीलम शर्मा का भी कांग्रेस को समर्थन मिला है. यह देखने वाली बात होगी कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन के लिए जो तारीख तय की गई है. उस दिन कांग्रेस अपना बहुमत साबित कर पाती है या नही.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का बड़ा बयान, जिला अध्यक्ष के दावों को बताया झूठा

नाहनः जिला परिषद के गठन को लेकर सिरमौर जिला में राजनीतिक घमासान जारी है. जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. मगर इसमें सिर्फ कांग्रेस समर्थित सदस्य ही शामिल हुए.

भाजपा समर्थित सदस्यों का समारोह से किनारा

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उम्मीद लगाई जा रही थी कि कांग्रेस सदस्य शपथ समारोह से किनारा कर सकते हैं. मगर हुआ इसके बिल्कुल विपरीत. जिला मुख्यालय नाहन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में 8 कांग्रेस समर्थित सदस्य पहुंचे और शपथ ली. जबकि भाजपा समर्थित सभी जिला परिषद सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह से किनारा किया है. हालाकी बीमारी के चलते एक कांग्रेस समर्थित सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाई है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर ने दी जानकारी

उधर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि अन्य सदस्यों की शपथ के लिए जल्द अगली तारीख तय की जाएगी. जिसमें सभी सदस्यों का होना अनिवार्य होगा. साथ उन्होनें सभी सदस्यों को बधाई दी.

कांग्रेस का दावा

कांग्रेस नेता हर्षवर्धन चौहान दावा कर रहे हैं कि जिला परिषद पर लगातार दूसरी बार कांग्रेस काबिज होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला परिषद के 9 सदस्यों के साथ कांग्रेस बहुमत में है.उन्होंने कहा कि भाजपा का कुनबा बिखरा हुआ है. जिस कारण वह लोग आज शपथ ग्रहण करने नहीं पहुंच पाए. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस 9 से भी अधिक मतों के साथ जिला परिषद सिरमौर पर कब्जा करेगी.

बीजेपी का बड़ा दावा

हालांकि,आजाद उम्मीदवार नीलम शर्मा पहले ही कांग्रेस कैंप में शामिल हो चुकी है. बावजूद इसके बीजेपी नेता आश्वस्त नजर आ रहे हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शनिवार को ऐलान किया कि सिरमौर जिला परिषद पर भी बीजेपी काबिज होगी. नीलम शर्मा का समर्थन पाकर कांग्रेस 9 पर पहुंच गई है जबकि बीजेपी अभी 8 पर ही अटकी है.

शपथ समाराेह से किनारा कर के भाजपा ने कहीं ना कहीं ये साफ कर दिया है कि जिला परिषद की कुर्सी के लिए गठ-जोड़ जारी है.यहां साफ तौर से भाजपा अपने जुगाड़ की हवा से राजनिती के पत्तों को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटी हुई है. अब ये कोशिश कितनी कामयाब होती है ये तो अगली तय तारीख को ही पता चल पाएगा.

जिप अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित

जिला परिषद अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है जिसके 4 दावेदार मैदान में हैं. दोनों दलों में 2-2 उम्मीदवार अध्यक्ष पद की योग्यता पूर्ण करती हैं जिसमें बीजेपी की सीमा कन्याल और नीलम शर्मा सशक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि जिला परिषद के 17 वार्डों में 8 भाजपा समर्थित प्रत्याशी, जबकि 8 बीजेपी समर्थित प्रत्याशीयों ने जीत दर्ज की है. वहीं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आई जिला परिषद सदस्या नीलम शर्मा का भी कांग्रेस को समर्थन मिला है. यह देखने वाली बात होगी कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन के लिए जो तारीख तय की गई है. उस दिन कांग्रेस अपना बहुमत साबित कर पाती है या नही.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह का बड़ा बयान, जिला अध्यक्ष के दावों को बताया झूठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.