राजगढ़: विधायक रीना कश्यप ने बताया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ और सराहां बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है. ये राशि राजगढ़ और सराहां बस स्टैंड के सुधार और टाइल्स इत्यादि कार्य के लिए 50 लाख की राशि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है, जिसके टेंडर हो गए हैं और शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा.
यहां काबिले जिक्र है कि राजगढ़ बस स्टैंड का निर्माण आज से लगभग डेढ़ दशक पहले हुआ था और अब इसकी हालत इन दिनों बहुत खराब थी. बस स्टैंड का सारा फर्श उखड़ गया था और यहां बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए थे हल्की सी बारिश होने पर भी बस स्टैंड तालाब बन जाता था. वहीं, अब बस स्टैंड में टाईलें लग जाने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
'पच्छाद वासियों को मूलभूत सुविधाएं मिलें इसके लिए वह कार्य कर रही हैं'
विधायक रीना कश्यप ने जयराम सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बने इसके लिये वह दिन रात प्रयासरत है और पच्छाद वासियों को मूलभूत सुविधाएं मिलें इसके लिए वह कार्य कर रही है.
'योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा'
जयराम सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनेको सौगाते दी हैं, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से उन योजनाओं में तेजी से कार्य नहीं हो पाया है, लेकिन उन योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ प्राप्त हो सके.
भाजपा पच्छाद मण्डल ने राजगढ़ और सराहां बस स्टैंड के सुधार इत्यादि के लिए स्वीकृत हुई राशि के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, सांसद व भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप का आभार प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें- लोग कोरोना नियमों का पालन करें, इसके लिए छुट्टी वाले दिन भी ड्यूटी पर पहुंची SDM ऊना