नाहनः सिरमौर जिला के उपरी क्षेत्रों में करीब 72 घंटों तक हुई बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. ताजा बर्फबारी के बाद जिला में कई मुख्य सड़कें और लिंक रोड बंद हो गए हैं. सड़कें बंद होने से कई लोग नौहराधार व हरिपुरधार में फंसे हुए हैं.
वहीं, लोग पैदल सफर कर अपने घर की ओर जा रहे हैं. नौहराधार व हरिपुरधार में अढ़ाई फुट से ज्यादा बर्फबारी से सभी मुख्य सड़कों समेत संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. बता दें कि बर्फबारी के कारण पिछले 48 घंटों से उपरी क्षेत्रों में बिजली और पेयजल सेवा ठप है
वहीं, बिजली विभाग की 33 केवी व 11 केवी के स्टील ट्यूबलर खंभे गिरने व तारें टूटने से बिजली सेवा ठप हो गई है. बिजली विभाग के कर्मचारी गुरूवार सुबह लाइन ठीक करने में जुट गए हैं. फिलहाल बिजली सेवा ठीक होने में कितना समय लग सकता है, इसे लेकर विभाग के कर्मचारियों ने कुछ नहीं कहा है.
गुरूवार को मौसम साफ होते ही लोक निर्माण विभाग ने नौहराधार, हरिपुरधार मार्गों पर बर्फ हटाने के लिए 10 से ज्यादा सरकारी व निजी जेसीबी लगाकर सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है. अत्यधिक बर्फबारी होने के कारण दो से तीन दिन बर्फ हटाने में लगेंगे.
नौहराधार लोक निर्माण विभाग के एसडीओ खजान सिंह ने बताया कि बर्फबारी हटाने के लिए जेसीबी लगा दी गई हैं. मुख्य मार्ग को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. विभाग की ओर से सड़कों को बहाल करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. वहीं, बिजली विभाग के नौहराधार स्थित कर्मचारी सुनील शर्मा के अनुसार बर्फबारी से विभाग को काफी नुक्सान पहुंचा है. बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. बिजली आपूर्ति बहाल होने में फिलहाल समय लग सकता है. उधर नौहराधार में फंसे लोगों का कहना है कि इस बार बर्फबारी काफी अधिक हुई है और वह पिछले कल से ही यहां फंसे हुए हैं.