नाहन: सिरमौर पुलिस लगातार नशा कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने बीते दो महीनों में कई बड़े मामलों का खुलासे कर चुकी है, जिसमें अफीम की खेती करने वालों के साथ-साथ कई नशा तस्करों की धरपकड़ की गई है.
बता दें कि पुलिस ने बीते 2 महीनों में नशा कारोबार में संलिप्त दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपियों पर शिकंजा कसा है. सिरमौर एसपी अजय कृष्ण शर्मा का कहना है कि नशे के खिलाफ एक्शन पुलिस की प्राथमिकता है और हाल ही में पुलिस ने रेणुका, माजरा व राजगढ़ में अफीम की खेती के बड़े मामलों का खुलासा करने के साथ-साथ पांवटा साहिब में कई सालों से स्मैक कारोबारी अतुल उर्फ तुल्ली को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया.
पुलिस ने बीते मंगलवार राजगढ़ में एक महिला व एक पिकअप ड्राइवर से चरस और अफीम बरामद की. राजगढ़ के यशवंतनगर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप को रोका और तलाशी के दौरान चालक से तीन ग्राम चरस बरामद की. इसी दौरान पुलिस ने एक दुकान की तलाशी भी ली और महिला की दुकान से दो ग्राम चरस व सात ग्राम अफीम बरामद की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिरमौर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशे के सौदागर युवा पीढ़ी का भविष्य खराब करने में लगे हैं. नशा कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. नशा कारोबारियों की धरपकड़ में जनसहयोग भी मिल रहा है और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई कर रही है.