ETV Bharat / state

SP के गोद लिए स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, तेजाब गिरने से झुलसी दो छात्राएं - nahan

नाहन गर्ल्स स्कूल में प्रबंधन की लापरवाही के चलते दो छात्राओं पर तेजाब गिर गया. हादसे में एक छात्रा का मुंह तो दूसरी का हाथ जल गया है.

घायल छात्रा
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 11:36 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बड़ी लापरवाही के चलते दो छात्राओं पर तेजाब गिर गया. जिसके चलते एक छात्रा का मुंह तो दूसरी छात्रा के हाथ जल गए हैं.

घटना पर बोले छात्रा के परिजन
undefined

जानकारी के मुताबिक स्कूल की लैब में छात्राओं को रोल नंबर बांटे जा रहे थे. जिस दौरान अचानक तेजाब से भरी एक बोतल 2 छात्राओं पर गिर गई. इसके चलते एक का मुंह तो दूसरी छात्रा के हाथ जल गए. गनीमत रही कि तेजाब गिरने से छात्राएं बहुत ज्यादा नहीं जलीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

परिजनों के साथ घायल छात्रा
परिजनों के साथ घायल छात्रा
undefined

वहीं, घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को न तो अस्पताल ले जाना उचित समझा और न ही परिजनों को इस बात की सूचना दी. घटना से गुस्साए परिजन सोमवार देर शाम शिकायत लेकर एसपी सिरमौर के पास पहुंचे और पूरी घटना से उन्हें वाकिफ करवाया. परिजनों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर क्यों स्कूल ने उन्हें सूचना तक देना उचित नहीं से समझा. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गौर हो कि हाल ही में इस स्कूल को एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने गोद लिया है. मामले में एलपी सिरमौर ने जांच करने का आश्वासन दिया है.

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बड़ी लापरवाही के चलते दो छात्राओं पर तेजाब गिर गया. जिसके चलते एक छात्रा का मुंह तो दूसरी छात्रा के हाथ जल गए हैं.

घटना पर बोले छात्रा के परिजन
undefined

जानकारी के मुताबिक स्कूल की लैब में छात्राओं को रोल नंबर बांटे जा रहे थे. जिस दौरान अचानक तेजाब से भरी एक बोतल 2 छात्राओं पर गिर गई. इसके चलते एक का मुंह तो दूसरी छात्रा के हाथ जल गए. गनीमत रही कि तेजाब गिरने से छात्राएं बहुत ज्यादा नहीं जलीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

परिजनों के साथ घायल छात्रा
परिजनों के साथ घायल छात्रा
undefined

वहीं, घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को न तो अस्पताल ले जाना उचित समझा और न ही परिजनों को इस बात की सूचना दी. घटना से गुस्साए परिजन सोमवार देर शाम शिकायत लेकर एसपी सिरमौर के पास पहुंचे और पूरी घटना से उन्हें वाकिफ करवाया. परिजनों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर क्यों स्कूल ने उन्हें सूचना तक देना उचित नहीं से समझा. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गौर हो कि हाल ही में इस स्कूल को एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने गोद लिया है. मामले में एलपी सिरमौर ने जांच करने का आश्वासन दिया है.

Download link 
https://we.tl/t-rMRKW1kOCf  

नाहन में सरकारी कन्या स्कूल की बड़ी लापरवाही आई सामने
-स्कूल में दो लड़कियों पर गिरा तेजाब 
-एक लड़की के मुंह पर, तो दूसरे के हाथों पर गिरा तेजाब
-स्कूल प्रबंधन ने लड़कियों को अस्पताल तक ले जाना नहीं समझा उचित 
-परिजनों को भी नहीं दी जानकारी
-एसपी तक पहुंचा पूरा मामला
-एसपी सिरमौर ने जांच के दिए आदेश
-हाल में ही एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने इस स्कूल को लिया है गोद
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्कूल में दो लड़कियों पर तेजाब गिरने का मामला सामने आया है। मगर हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रबंधन ने न तो छात्राओं के परिजनों को इसकी खबर दी और न ही उन्हें अस्पताल तक ले जाना उचित समझा।
दरअसल हुआ यूं कि स्कूल में लैब के भीतर छात्राओं को रोल नंबर वितरित किए जा रहे थे। अचानक तेजाब से भरी बोतल 2 लड़कियों पर गिर गई। इसके चलते एक का मुंह तो दूसरी लड़की के हाथ जल गए। गनीमत यह रही दोनों छात्राएं तेजाब गिरने से अधिक जलने से बच गई। मगर हैरानी इस बात पर हुई कि स्कूल प्रबंधन ने लड़कियों को न तो अस्पताल ले जाना उचित समझा और न ही परिजनों को इस बात की सूचना दी। अदाजन गुस्साए परिजन देर शाम शिकायत लेकर एसपी सिरमौर के पास पहुंचे और पूरी घटना से उन्हें वाकिफ करवाया।
बाईट: गुरप्रीत, छात्रा की मां
परिजनों ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि आखिर क्यों स्कूल ने उन्हें सूचना तक देना उचित नहीं से समझा। परिजनो ने प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बाईट: छात्रा की मां
गौर हो कि हाल में इस स्कूल को एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने गोद लिया है, जिससे यह मामला और गंभीर हो जाता है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.