नाहन: बुधवार देर शाम संगड़ाह पुलिस थाना के तहत भलाड़ के समीप पेश आए एचआरटीसी बस हादसे के 10 घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इसमें एक गर्भवती महिला सहित तीन घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, 6 घायलों का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं, कुछ घायलों का संग्रह अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे के वक्त कुल 20 लोग बस में सवार थे.
नाहन मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीडी शर्मा ने बताया कि बस हादसे के 3 घायलों और एक गर्भवती महिला को सुबह पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, अन्यों का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और घायलों की हालत अभी स्थिर है.
बता दें कि बुधवार देर शाम ददाहू से रतवा जा रही एचआरटीसी की बस बलाड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. खाई में लुढ़कते ही बस बान के पेड़ों पर जा रूकी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे का कारण बस में आई तकनीकी खामी को बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: फर्जीवाड़े मामले में महिला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, ठगी का मामला दर्ज