नाहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किया गया. इस एक दिवसीय सम्मेलन में एबीवीपी के ऐसे कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जोकि लंबे समय से विद्यार्थी परिषद से जुड़े हैं.
दरअसल संगठन के पूर्व कार्यकर्ताओं ने नए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कई टिप्स दिए. साथ ही इस बीच संगठन की ओर अधिक मजबूती पर भी चर्चा की गई. एबीबीवी इस तरह के सम्मेलन का आयोजन 5 साल बाद करती है. खास बात यह भी रही कि इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया.
नए कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती में मदद मिलती है
मीडिया से बात करते हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंकित शर्मा ने बताया कि परिषद द्वारा हर 5 साल बाद इस तरह का एक सम्मेलन आयोजित होता है, जिसमें एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता मुख्य रूप से शिरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के जरिये संगठन के पूर्व कार्यकर्ता अपने अनुभव सांझा करते हैं, जिससे नए कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती में मदद मिलती है.
नियमों को ध्यान में रखते हुए यह सम्मेलन आयोजित किया गया
बता दें कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी कोरोना के मद्देनजर विशेष तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना अनिवार्य है और इन्हीं नियमों को ध्यान में रखते हुए यह सम्मेलन आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें- CM जयराम का अनिल शर्मा पर तंज, बोले- BJP ने उन्हें हर मौके पर दिया सम्मान, फिर भी पार्टी से की बगावत