पांवटा साहिब: आम आदमी पार्टी हिमाचल में स्वयं को स्थापित करने में जुट गई है. इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल पांवटा साहिब पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और एजेंडा से अवगत कराया. इससे पहले निक्का सिंह पटियाल ने विश्व प्रसिद्ध पांवटा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका.
पार्टी की नीतियों से कार्यकर्ताओं को कराया अवगत
गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पार्टी की नीतियों के बारे में बताने के लिए वह पांवटा साहिब पहुंचे हैं.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार की जा रही है. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कई मुद्दों पर चर्चा की. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार की जा रही है.
पढ़ें: हिमाचल में AAP चला रही ऑक्सीमीटर अभियान, घर-घर जाकर कर रहे जांच