ETV Bharat / state

सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में 85.60 प्रतिशत मतदान

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:13 PM IST

सिरमौर के 6 विकास खंडों के 84 पंचायतों में वीरवार देर शाम तक वोट डाले गए. इस दौरान मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी मतदान केंद्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी.

Panchayati Raj elections in Sirmaur, सिरमौर में पंचायती राज चुनाव
फोटो.

नाहन: जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में 85.60 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला सिरमौर के 6 विकास खंडों के 84 पंचायतों में वीरवार देर शाम तक वोट डाले गए. इस दौरान मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी मतदान केंद्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी.

डीसी ने बताया कि तीसरे चरण में 90049 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 47192 पुरूषों व 42857 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार नाहन विकास खंड में 85.72 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. जबकि शिलाई विकास खंड में 82.49 प्रतिशत, राजगढ 85.76 प्रतिशत, पांवटा साहिब में 86.10 प्रतिशत, पच्छाद 87.17 प्रतिशत व संगडाह में 85.91 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.

'नाहन विकास खंड में कुल 13396 लोगों ने मतदान किया'

डीसी ने बताया कि नाहन विकास खंड में कुल 13396 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6863 पुरूष व 6533 महिलाओं ने मतदान किया. इसके अतिरिक्त शिलाई विकास खंड में कुल 11768 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6520 पुरूष व 5248 महिलाओं ने मत डाले.

राजगढ़ विकास खंड में कुल 9914 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 5176 पुरूष व 4738 महिलाओं ने मत का प्रयोग किया. पांवटा साहिब विकास खंड में 32846 लोगों ने मत का प्रयोग किया, जिसमें 17179 पुरूष व 15667 महिलाओं ने वोट डाले.

विकास खंड पच्छाद में 9439 लोगों ने मतदान किया

विकास खंड पच्छाद में 9439 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 4966 पुरूष व 4473 महिलाएं शामिल हैं. संगड़ाह विकास खंड में 12686 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6488 पुरूष व 6198 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

ये भी पढे़ं- जन्नत से भी खूबसूरत है हिमाचल का ये कश्मीर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हैं इसकी खूबसूरती के कायल

नाहन: जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में 85.60 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला सिरमौर के 6 विकास खंडों के 84 पंचायतों में वीरवार देर शाम तक वोट डाले गए. इस दौरान मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और किसी भी मतदान केंद्र से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने दी.

डीसी ने बताया कि तीसरे चरण में 90049 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 47192 पुरूषों व 42857 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार नाहन विकास खंड में 85.72 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. जबकि शिलाई विकास खंड में 82.49 प्रतिशत, राजगढ 85.76 प्रतिशत, पांवटा साहिब में 86.10 प्रतिशत, पच्छाद 87.17 प्रतिशत व संगडाह में 85.91 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.

'नाहन विकास खंड में कुल 13396 लोगों ने मतदान किया'

डीसी ने बताया कि नाहन विकास खंड में कुल 13396 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6863 पुरूष व 6533 महिलाओं ने मतदान किया. इसके अतिरिक्त शिलाई विकास खंड में कुल 11768 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6520 पुरूष व 5248 महिलाओं ने मत डाले.

राजगढ़ विकास खंड में कुल 9914 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 5176 पुरूष व 4738 महिलाओं ने मत का प्रयोग किया. पांवटा साहिब विकास खंड में 32846 लोगों ने मत का प्रयोग किया, जिसमें 17179 पुरूष व 15667 महिलाओं ने वोट डाले.

विकास खंड पच्छाद में 9439 लोगों ने मतदान किया

विकास खंड पच्छाद में 9439 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 4966 पुरूष व 4473 महिलाएं शामिल हैं. संगड़ाह विकास खंड में 12686 लोगों ने मतदान किया, जिसमें 6488 पुरूष व 6198 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

ये भी पढे़ं- जन्नत से भी खूबसूरत है हिमाचल का ये कश्मीर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी हैं इसकी खूबसूरती के कायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.