राजगढ़: उपमंडल राजगढ़ के एक निजी स्कूल से गुड़गांव निवासी एक छात्र का रविवार को गायब होने का मामला सामने आया है. यह 14 वर्षीय छात्र 7वीं कलास में पढ़ता है. स्कूल प्रबंधन ने छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
सिरमौर जिला में सराहां के पास शेखरा गांव में संचालित एक निजी स्कूल में छठी से बारहवीं तक के कुल 28 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. जिसमें 19 छात्र जबकि 9 छत्राएं शामिल हैं. सभी विद्यार्थी हॉस्टल में रहते हैं. गुड़गांव निवासी छात्र इन्हीं के साथ रहता है, लेकिन न जाने किन परिस्थितियों में वह हॉस्टल से गायब हो गया. स्कूल के वाइस प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने छात्र के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में की है.
वाइस प्रिंसिपल ने दर्ज करवाई शिकायत
वाइस प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने कहा है कि स्कूल का 7वीं कक्षा का 14 वर्षीय छात्र छात्र बीती रात से गायब है. हर रोज की तरह सभी विद्यार्थी डिनर के बाद हॉस्टल चले गए और पढ़ाई करते रहे. करीब दस बजे सभी अपने अपने बिस्तर में सो गए, लेकिन सुबह छात्र अपने बेड पर नहीं था. हर तरफ ढूंढने पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाकर उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया.
2020 में हुई थी एडमिशन
छात्र का एडमिशन सितंबर, 2020 में यहां हुआ है. स्कूल कैंपस से एक साइकिल भी गायब पाई गई है. अंदेशा है कि वह साइकिल को लेकर यहां से कहीं निकल गया है. स्कूल से बच्चा गायब होने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी भीष्म ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद
ये भी पढ़ें- जब कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा, सीएम व नेता प्रतिपक्ष का भी किया जाए 5 हजार का चालान