ETV Bharat / state

Breaking:लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने 6 मजदूर घायल, तीन पीजीआई रेफर - नाहन में पुल गिरने से मजदूर घायल

जिला सिरमौर के धारटीधार में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जहां लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में तीन को पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि दो का मेडिकल कॉलेज नाहन और एक का पांवटा साहिब में इलाज चल रहा है.

laborers injured by falling bridge
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 10:48 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के धारटीधार में बड़ा हादसा पेश आया है. इलाके के दभुडी टिक्कर में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से काम में जुटे 6 मजदूर मलबे में दब गए.

रात को हुए हादसे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद दबे पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया, जबकि एक मजदूर सुबह तड़के ही रेस्कयू किया गया. सभी को मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया, जहां से तीन को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जबकि अन्य दो मजदूरों का मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है. वहीं, एक मजदूर को पांवटा अस्पताल ले जाया गया है.

laborers injured by falling bridge
निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से 6 घायल

जानकारी के अनुसार रात को पुल का लेंटर डालते हुए हादसा हुआ. हादसे में घायल मजदूरों की पहचान कैलाश पुत्र राजेन्द्र निवासी खुड, कुशल पुत्र मोलू राम निवासी खुड, हीरा सिंह पुत्र मोलू राम निवासी खुड, रत्न सिंह पुत्र मिथू राम निवासी खाला क्यार, मदन सिंह निवासी पुत्र रत्न सिंह निवासी दभोडी टिककर, लच्छी राम पुत्र अलबेला सिंह निवासी डंडोह के तौर पर हुई है.

laborers injured by falling bridge
निर्माधीन पुल

इनमें से हीरा, कुशल सिंह और मदन को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं मेडीकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीडी शर्मा ने बताया कि तीन मजदूरों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. अन्य को यहीं उपचार दिया जा रहा है.

laborers injured by falling bridge
निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी

फिलहाल, नाहन पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, जेई और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, एसएचओ नाहन मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ केस रजिस्टर हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: जड़ी-बूटियों और वन्य जीवों की तस्करी करने वालों पर कसी जाएगी नकेल, WCCB ने लिया ये फैसला

नाहन: जिला सिरमौर के धारटीधार में बड़ा हादसा पेश आया है. इलाके के दभुडी टिक्कर में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से काम में जुटे 6 मजदूर मलबे में दब गए.

रात को हुए हादसे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद दबे पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया, जबकि एक मजदूर सुबह तड़के ही रेस्कयू किया गया. सभी को मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया, जहां से तीन को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जबकि अन्य दो मजदूरों का मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है. वहीं, एक मजदूर को पांवटा अस्पताल ले जाया गया है.

laborers injured by falling bridge
निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से 6 घायल

जानकारी के अनुसार रात को पुल का लेंटर डालते हुए हादसा हुआ. हादसे में घायल मजदूरों की पहचान कैलाश पुत्र राजेन्द्र निवासी खुड, कुशल पुत्र मोलू राम निवासी खुड, हीरा सिंह पुत्र मोलू राम निवासी खुड, रत्न सिंह पुत्र मिथू राम निवासी खाला क्यार, मदन सिंह निवासी पुत्र रत्न सिंह निवासी दभोडी टिककर, लच्छी राम पुत्र अलबेला सिंह निवासी डंडोह के तौर पर हुई है.

laborers injured by falling bridge
निर्माधीन पुल

इनमें से हीरा, कुशल सिंह और मदन को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं मेडीकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीडी शर्मा ने बताया कि तीन मजदूरों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. अन्य को यहीं उपचार दिया जा रहा है.

laborers injured by falling bridge
निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी

फिलहाल, नाहन पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, जेई और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, एसएचओ नाहन मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ केस रजिस्टर हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: जड़ी-बूटियों और वन्य जीवों की तस्करी करने वालों पर कसी जाएगी नकेल, WCCB ने लिया ये फैसला

Intro:-तीन पीजीआई रेफर, दो का मेडिकल कालेज नाहन, एक का पांवटा में चल रहा इलाज
नाहन। जिला सिरमौर के धारटीधार में बड़ा हादसा पेश आया है। इलाके के दभुडी टिक्कर में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से काम में जुटे 6 कामगार मलबे में दब गए। रात को हुए हादसे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद दबे पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया। जबकि एक मजदूर सुबह तड़के ही रेस्कयू किया गया। सभी को मेडिकल कालेज नाहन ले जाया गया, जहां से तीन को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जबकि अन्य दो कामगारों का मेडिकल कालेज में ही उपचार चल रहा है। एक मजदूर को पांवटा अस्पताल ले जाया गया है। Body:बताया जा रहा है कि रात को पुल का लेंटर डालते हुए ये हादसा हुआ है। हादसे में घायल मजदूरों की पहचान कैलाश पुत्र राजेन्द्र निवासी खुड, कुशल पुत्र मोलू राम निवासी खुड, हीरा सिंह पुत्र मोलू राम निवासी खुड, रत्न सिंह पुत्र मिथू राम निवासी खाला क्यार, मदन सिंह निवासी पुत्र रत्न सिंह निवासी दभोडी टिककर, लच्छी राम पुत्र अलबेला सिंह निवासी डंडोह के तौर पर हुई है। इनमे से हीरा, कुशल सिंह और मदन को पीजीआई रेफर किया गया है । सवाल उठ रहे है कि रात के अंधेरे में पुल पर लेंटर डालने की क्या आवश्यकता थी। फिलहाल, नाहन पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, जेई और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामल की जांच में जुटी है। उधर, एसएचओ नाहन मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंनेे बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ केस रजिस्टर हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं मेडीकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीडी शर्मा ने बताया कि तीन मज़दूरों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। अन्य को यहीं उपचार दिया जा रहा है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.