नाहनः उपमंडल राजगढ़ के तहत बडू साहिब में गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है. इस पावन अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के सहयोग से कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब स्थित गुरुद्वारा में दो दिवसीय महान गुरमत समागम का आयोजन करवा रहा है. इस विशाल समागम में दूर-दूर से श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुंचे हैं.
बता दें कि 6 अक्टूबर से शुरू हुए इस विशाल समागम में आज दूसरे दिन सोमवार को भी संत महापुरुष, रागी सिंह, प्रचारक अन्य प्रमुखों ने गुरबाणी से जहां संगतों को निहाल किया, वहीं रात भर गुरुद्वारा में कार्यक्रम आयोजित होते रहे.
पंजाब से आए ग्रंथी जगमेल सिंह छाजला जी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने समूची मानवता को एक संदेश दिया है कि सभी धर्म यह सिखाते हैं कि सभी एक है. सभी का एक परमात्मा है और सभी की एक जाती मानवता है. सबसे पहले हम इंसान बने और मानवता की सेवा करें और सभी धर्म एक है, जिसका संदेश गुरु नानक देव जी ने पूरे विश्व में दिया है.