नाहन: उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों की सीमाओं के साथ सटे पांवटा साहिब में शुक्रवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team) ने गोविंदघाट बैरियर पर उत्तराखंड की तरफ से आ रही एक कार से 4 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. फिलहाल, कार मालिक संबंधित कैश को लेकर सही डिटेल नहीं बता सका है. ऐसे में टीम ने उक्त राशि को जब्त कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के सभी इंटर स्टेट बैरियर पर पुलिस का कड़ा है. स्टेटिक सर्वेलेंस टीम, पुलिस व पैरा मिलिट्री की टीमें अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर प्रत्येक वाहन की जांच कर रही है. पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर भी वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी उत्तराखंड से आ रही एक कार से चार लाख बरामद किए.
पढे़ं- हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 674 पेटी अवैध शराब व 6318 लीटर लाहन बरामद
मौके पर उक्त राशि को लेकर कार का मालिक लेनदेन के कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका. ऐसे में संदेह के आधार पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने गाड़ी सहित उक्त राशि को जब्त कर लिया है और कार मालिक को सुबह तक संबंधित राशि को लेकर पूरी डिटेल देने का समय दिया गया है. पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने गोविंदघाट बैरियर पर 4 लाख की राशि बरामद करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.