ETV Bharat / state

सिरमौर में मतदान प्रक्रिया के लिए 385 पोलिंग पार्टियां रवाना, शेष कल करेंगी मूव

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 6:08 AM IST

सिरमौर जिले में 563 पोलिंग स्टेशन हैं. सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया के लिए दो दिन में पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी. इसके तहत आज पहले दिन डिग्री कॉलेज नाहन से 385 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. सुरक्षा बलों के साथ कर्मचारियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री के साथ परिवहन निगम की बसों में रवाना किया गया.

385 polling parties leave for the voting process in Sirmaur
सिरमौर में मतदान प्रक्रिया के लिए 385 पोलिंग पार्टियां रवाना

नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए आज गुरुवार से पोलिंग पार्टियों को भी पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया जा रहा है. जिले में 563 पोलिंग स्टेशन हैं. सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया के लिए दो दिन में पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी. इसके तहत आज पहले दिन डिग्री कॉलेज नाहन से 385 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.

सुरक्षा बलों के साथ कर्मचारियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री के साथ परिवहन निगम की बसों में रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिले में 563 पोलिंग स्टेशन हैं. 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए आज गुरुवार को 385 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया है. यह सभी पार्टियों आज अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएंगी और कल अपने पोलिंग स्टेशनों को स्थापित करेंगी, जबकि शेष 178 पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री व सुरक्षा बलों की देखरेख में ईवीएम मूव करेंगी. कहीं भी ईवीएम बिना सुरक्षा के नहीं जा सकेंगी. मतदान प्रक्रिया के लिए करीब 2700 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिले में 16 पोलिंग स्टेशन महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किए जाएंगे. प्रयाय यही किया जा रहा है कि इन पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही हों. इसके अलावा जिले में 5 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जो दिव्यांग कर्मचारियों के हवाले होंगे, ताकि उन्हें भी मुख्यधारा में शामिल किया जा सके और वह भी इस प्रक्रिया में अपनी भूमिका अदा कर सके. (voting process in sirmaur) (Himachal assembly elections)

डीसी सिरमौर ने बताया कि जिले में 297 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. यहां पर होने वाली मतदान प्रक्रिया का सीधा लाइव प्रसारण आरओ व जिला स्तर के लेवल पर देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेगा, ताकि यह चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र तरीके से हो सके. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वह 12 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर

नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए आज गुरुवार से पोलिंग पार्टियों को भी पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया जा रहा है. जिले में 563 पोलिंग स्टेशन हैं. सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया के लिए दो दिन में पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी. इसके तहत आज पहले दिन डिग्री कॉलेज नाहन से 385 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.

सुरक्षा बलों के साथ कर्मचारियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री के साथ परिवहन निगम की बसों में रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिले में 563 पोलिंग स्टेशन हैं. 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए आज गुरुवार को 385 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया है. यह सभी पार्टियों आज अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएंगी और कल अपने पोलिंग स्टेशनों को स्थापित करेंगी, जबकि शेष 178 पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री व सुरक्षा बलों की देखरेख में ईवीएम मूव करेंगी. कहीं भी ईवीएम बिना सुरक्षा के नहीं जा सकेंगी. मतदान प्रक्रिया के लिए करीब 2700 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिले में 16 पोलिंग स्टेशन महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किए जाएंगे. प्रयाय यही किया जा रहा है कि इन पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही हों. इसके अलावा जिले में 5 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जो दिव्यांग कर्मचारियों के हवाले होंगे, ताकि उन्हें भी मुख्यधारा में शामिल किया जा सके और वह भी इस प्रक्रिया में अपनी भूमिका अदा कर सके. (voting process in sirmaur) (Himachal assembly elections)

डीसी सिरमौर ने बताया कि जिले में 297 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग होगी. यहां पर होने वाली मतदान प्रक्रिया का सीधा लाइव प्रसारण आरओ व जिला स्तर के लेवल पर देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहेगा, ताकि यह चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र तरीके से हो सके. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वह 12 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर

Last Updated : Nov 11, 2022, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.