ETV Bharat / state

26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न, स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने भी साधे गजब के निशाने - Himachal latest news

नाहन में हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल मौजूद रहे. उन्होंने भी शूटिंग की 3 श्रेणियों में खुद भी हाथ अजमाया. 3 दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में जहां प्रदेश भर से 300 प्रतिभागियों के साथ पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के ने हिस्सा लिया.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:22 PM IST

नाहनः हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित 26वीं राज्य स्तरीय राइफल, पिस्टल एवं शूटगन शूटिंग चैंपियनशिप का सोमवार शाम को समापन हुआ. इस समापन समारोह के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं राइफल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

शूटिंग के क्षेत्र में आगे आने का युवाओं से किया आह्वान

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि राइफल एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते वह खुद भी यहां उपस्थित हुए और उन्होंने भी शूटिंग की 3 श्रेणियों में खुद भी हाथ अजमाया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी शूटिंग में अपना हाथ अजमाया. समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के युवाओं से शूटिंग के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया.

वीडियो

इन राज्यों से प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

3 दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में जहां प्रदेश भर से 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह चैंपियनशिप ओपन होने की वजह से प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया. राष्ट्रीय स्तर के कोचिज ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया है.

उन्होंने कहा कि शूटिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें व्यक्ति यदि चाहे और लग्न से कार्य करें तो अंतरराष्ट्रीय बुलंदियों को छू सकता है. इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने विजेता प्रतिभागी शूटर्स को एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः- उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नाहनः हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित 26वीं राज्य स्तरीय राइफल, पिस्टल एवं शूटगन शूटिंग चैंपियनशिप का सोमवार शाम को समापन हुआ. इस समापन समारोह के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं राइफल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

शूटिंग के क्षेत्र में आगे आने का युवाओं से किया आह्वान

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि राइफल एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते वह खुद भी यहां उपस्थित हुए और उन्होंने भी शूटिंग की 3 श्रेणियों में खुद भी हाथ अजमाया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी शूटिंग में अपना हाथ अजमाया. समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के युवाओं से शूटिंग के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया.

वीडियो

इन राज्यों से प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

3 दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में जहां प्रदेश भर से 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह चैंपियनशिप ओपन होने की वजह से प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया. राष्ट्रीय स्तर के कोचिज ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया है.

उन्होंने कहा कि शूटिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें व्यक्ति यदि चाहे और लग्न से कार्य करें तो अंतरराष्ट्रीय बुलंदियों को छू सकता है. इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने विजेता प्रतिभागी शूटर्स को एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः- उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.