ETV Bharat / state

सिरमौर में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 980 - himachal news

सिरमौर पर कोरोना की मार लगातार जारी है. गुरुवार देर शाम 26 नए मामलों के साथ जिला में अब तक कुल मामलों का आंकड़ा 980 पहुंच गया है. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से जारी रिपोर्ट में 26 नए मामलों में 14 नाहन विकास खंड, 11 पांवटा साहिब व 1 मामला कमरउ के भजौन से पाॅजिटिव पाया गया है.

सिरमौर
सिरमौर
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:03 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर में कोरोना की मार लगातार जारी है. गुरुवार देर शाम 26 नए मामलों के साथ जिला में अब तक कुल मामलों का आंकड़ा 980 पहुंच गया है. वर्तमान में जिला में एक्टिव केस की संख्या 330 है. वहीं, 11 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से जारी रिपोर्ट में 26 नए मामलों में 14 नाहन विकास खंड, 11 पांवटा साहिब व 1 मामला कमरउ के भजौन से पाॅजिटिव पाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इन मामलों में जहां नाहन के निजी अस्पताल से 4, मेडिकल काॅलेज नाहन से 2 व पुलिस थाना पांवटा साहिब से भी 2 मामले शामिल है. बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से काफी अधिक सतर्कता बरतने की अपील को दोबारा से दोहराया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों से लोगों को काफी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. अगर किसी को भी कोरोना से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं, तो तुरंत उसकी जांच करवाएं. डीसी ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रोटोकॉल को लेकर बार-बार चर्चा की जा रही है, उसकी सख्ती से पालना करें, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

पिछले कुछ समय में जिला सिरमौर में कोरोना ने तेजी के साथ रफ्तार पकड़ी है, जिसके चलते प्रदेश में जिला सबसे अधिक कोरोना पाॅजिटिव मामलों में सिरमौर दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. हालांकि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है.

नाहन: जिला सिरमौर में कोरोना की मार लगातार जारी है. गुरुवार देर शाम 26 नए मामलों के साथ जिला में अब तक कुल मामलों का आंकड़ा 980 पहुंच गया है. वर्तमान में जिला में एक्टिव केस की संख्या 330 है. वहीं, 11 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से जारी रिपोर्ट में 26 नए मामलों में 14 नाहन विकास खंड, 11 पांवटा साहिब व 1 मामला कमरउ के भजौन से पाॅजिटिव पाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इन मामलों में जहां नाहन के निजी अस्पताल से 4, मेडिकल काॅलेज नाहन से 2 व पुलिस थाना पांवटा साहिब से भी 2 मामले शामिल है. बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से काफी अधिक सतर्कता बरतने की अपील को दोबारा से दोहराया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों से लोगों को काफी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. अगर किसी को भी कोरोना से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं, तो तुरंत उसकी जांच करवाएं. डीसी ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रोटोकॉल को लेकर बार-बार चर्चा की जा रही है, उसकी सख्ती से पालना करें, जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

पिछले कुछ समय में जिला सिरमौर में कोरोना ने तेजी के साथ रफ्तार पकड़ी है, जिसके चलते प्रदेश में जिला सबसे अधिक कोरोना पाॅजिटिव मामलों में सिरमौर दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. हालांकि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.