ETV Bharat / state

सिरमौर में एक ही दिन में कोरोना से 2 की मौत, कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार - हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक ही दिन में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

2 died from corona in a single day in Sirmaur
सिरमौर में एक ही दिन में कोरोना से 2 की मौत
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:46 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक ही सप्ताह में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा शतक लगा चुका है. बड़ी बात यह है कि शनिवार को जिले में एक ही दिन में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों ही बुजुर्ग थे, जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. इनमें से एक बुजुर्ग ने शनिवार सुबह तो दूसरे ने दोपहर के वक्त दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार कोरोना से मौत के पहले मामले में राजगढ़ उपमंडल क्षेत्र के रहने वाले 68 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव बुजुर्ग व्यक्ति नर सिंह ने दम तोड़ दिया. संक्रमित मेडिकल कॉलेज नाहन के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. उक्त बुजुर्ग क्षय रोग, हृदय रोग और सांस की बीमारी से पीड़ित था, जिसे गंभीर हालत के चलते राजगढ़ अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज में 4 अप्रैल को दाखिल किया गया था. बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव भी था. सुबह के वक्त उक्त बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं, दूसरे मामले में पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत सैनवाला-मुबारिकपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले 81 वर्षीय दाता राम ने शनिवार दोपहर उपचार के दौरान नाहन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. वह सांस व किडनी की बीमारी से ग्रस्ति था, जिसे 7 अप्रैल को मैडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. बुजुर्ग की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई. बुजुर्ग ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी. मेडिकल कॉलेज से रेडक्रॉस एंबुलैंस के माध्यम से दोनों शवों को चालक राम सिंह ने अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाया. पूरे कोविड प्रोटोकॉल के तहत दोनों का अंतिम संस्कार किया गया.

उधर पूछे जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं जिला के सीएमओ डा. अजय पाठक ने बताया कि जिला में 102 एक्टिव केस है. मामलों में बढ़ोतरी के चलते टेस्टिंग को बढ़ाया गया है. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना का आग्रह किया है.

Read Also- Himachal Corona Update: हिमाचल में 1807 हुए कोरोना एक्टिव केस, शनिवार को आए 258 नए मामले, दो की मौत

सिरमौर: जिला सिरमौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक ही सप्ताह में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा शतक लगा चुका है. बड़ी बात यह है कि शनिवार को जिले में एक ही दिन में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों ही बुजुर्ग थे, जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. इनमें से एक बुजुर्ग ने शनिवार सुबह तो दूसरे ने दोपहर के वक्त दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार कोरोना से मौत के पहले मामले में राजगढ़ उपमंडल क्षेत्र के रहने वाले 68 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव बुजुर्ग व्यक्ति नर सिंह ने दम तोड़ दिया. संक्रमित मेडिकल कॉलेज नाहन के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. उक्त बुजुर्ग क्षय रोग, हृदय रोग और सांस की बीमारी से पीड़ित था, जिसे गंभीर हालत के चलते राजगढ़ अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज में 4 अप्रैल को दाखिल किया गया था. बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव भी था. सुबह के वक्त उक्त बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं, दूसरे मामले में पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत सैनवाला-मुबारिकपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले 81 वर्षीय दाता राम ने शनिवार दोपहर उपचार के दौरान नाहन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. वह सांस व किडनी की बीमारी से ग्रस्ति था, जिसे 7 अप्रैल को मैडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. बुजुर्ग की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई. बुजुर्ग ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी. मेडिकल कॉलेज से रेडक्रॉस एंबुलैंस के माध्यम से दोनों शवों को चालक राम सिंह ने अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम तक पहुंचाया. पूरे कोविड प्रोटोकॉल के तहत दोनों का अंतिम संस्कार किया गया.

उधर पूछे जाने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं जिला के सीएमओ डा. अजय पाठक ने बताया कि जिला में 102 एक्टिव केस है. मामलों में बढ़ोतरी के चलते टेस्टिंग को बढ़ाया गया है. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना का आग्रह किया है.

Read Also- Himachal Corona Update: हिमाचल में 1807 हुए कोरोना एक्टिव केस, शनिवार को आए 258 नए मामले, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.