ETV Bharat / state

मारकंडा नदी में डूबने से बिहार के रहने वाले 19 साल के युवक की मौत, सेल्फी लेते समय हुआ हादसा - बिहार निवासी की हिमाचल में मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार दोपहर मारकंडा नदी में डूबने से 19 साल के युवक की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार दोस्तों ने फैक्ट्री से छुट्टी की थी. इस दौरान युवक मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे. इस बीच एक युवक का अचानक पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरा.

Youth of Bihar drowned in Markanda river
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 7:34 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मारकंडा नदी में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान पेश आया. मृतक बिहार का रहने वाला था, जो कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की एक इकाई में कार्यरत था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

मृतक की पहचान 19 वर्षीय राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा निवासी मंडोरा गांव, जिला सेहरसा, बिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है. जानकारी के अनुसार 3-4 दोस्तों ने फैक्ट्री से छुट्टी की हुई थी और वह मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे. इसी बीच राम कुमार का अचानक पांव फिसल किया और वह नदी में जा गिरा. सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. युवक को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ मोहर सिंह चौहान ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि सेल्फी के दौरान युवक का पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. इसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव का बुधवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मारकंडा नदी में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान पेश आया. मृतक बिहार का रहने वाला था, जो कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की एक इकाई में कार्यरत था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

मृतक की पहचान 19 वर्षीय राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा निवासी मंडोरा गांव, जिला सेहरसा, बिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है. जानकारी के अनुसार 3-4 दोस्तों ने फैक्ट्री से छुट्टी की हुई थी और वह मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे. इसी बीच राम कुमार का अचानक पांव फिसल किया और वह नदी में जा गिरा. सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. युवक को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ मोहर सिंह चौहान ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि सेल्फी के दौरान युवक का पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरा. इसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव का बुधवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भांग की खेती को लेकर पॉलिसी बनाने की मांग, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर बोले: इससे प्रदेश में बढ़ेगा रोजगार

ये भी पढ़ें- Bank Holidays in Feb 2023 : फरवरी के 28 में से 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Last Updated : Jan 31, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.