नाहन: प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के लिए नामांकन का दौरा जारी है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय नाहन में भी शनिवार को नाहन नगर परिषद के लिए बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. बीजेपी समर्थित उम्मीदवार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हिंदू आश्रम नाहन में एकत्रित हुए. यहां से विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में बीजेपी उम्मीदवार एसडीएम ऑफिस पहुंचे.
11 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
इस बीच बीजेपी के 11 उम्मीदवारों ने एसडीएम के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में बीजेपी के पक्ष में माहौल बना है. केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए जरूरी है कि शहरवासी बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों का चयन करें.
बिंदल की नाहन के लोगों से अपील
मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इस बार एक बार एक बार फिर नाहन में बीजेपी के पक्ष में माहौल बन रहा है और बीजेपी एक बार फिर से नाहन नगर परिषद पर काबिज होगी. बिंदल ने लोगों से अपील की कि बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन करें, जिससे केंद्र और प्रदेश सरकार का विकास में सहयोग मिले और शहर में विकास का क्रम लगातार जारी रहे.
7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
कुल मिलाकर जहां नाहन नगर परिषद में कुल 13 वार्डो में से 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष का पद भी यहां महिला के लिए ही आरक्षित है.