शिमलाः उत्तराखंड के चमोली में हुए जल तांडव में रामपुर बुशहर के 8 युवक लापता हैं. सभी युवक एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. चमोली में हुए जल-प्रलय से प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीण और रिश्तेदार काफी सहमे हुए हैं. क्षेत्र की जनता और गांव युवकों के परिजन और रिश्तेदारों सहमे हुए हैं. किसी अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान हैं.
विशेष कदम उठाने की मांग
झाकड़ी से सीपीआईएम समर्थित जिला परिषद सदस्य कविता कन्टू, शिमला के पूर्व महापौर संजय चौहान, अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा के कोषाध्यक्ष बलबीर पराशर और बसंतपुर के जिला परिषद सदस्य चुन्नी लाल गर्ग ने शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन से माध्यम से सरकार से लापता युवकों की तलाश के लिए विशेष कदम उठाए जाने की मांग की है.
वित्तिय सहायता मुहैया करवाने की अपील
सरकार से लापता युवकों के परिजनों को सरकारी सुविधाओं के साथ उत्तराखंड के चमोली पहुंचाने की भी मांग की गई है. केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवारों को वित्तिय सहायता भी मुहैया करवाने की मांग रखी है.
ये भी पढ़ें: हिमस्खलन की आशंका, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद