शिमला: प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर 26 अगस्त को युवा कांग्रेस विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से बेरोजगारी को लेकर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पाया है. सरकार ने पौने दो सालों के कार्यकाल में कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया और कितने युवाओं का रोजगार छीना है उसको लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करें और बताए कि अपने कार्यकाल में कितने युवाओं को रोजगार दिया है. उन्होंने कहा कि रोजगार कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में साढ़े 13 लाख बेरोजगार युवा हैं.
मनीष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं और क्राइम रेट भी बढ़ा है और प्रदेश में नशा माफिया सक्रिय हैं जो युवाओं को नशे में धकेल रहे हैं. सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही है. इसको लेकर 26 अगस्त को युवा कांग्रेस विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी और ये प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से होगा.
इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर , नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, युवा कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल होंगे. मनीष ने कहा कि बीते वर्ष भी युवा कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया था और इस बार पूरे प्रदेश से युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता विधानसभा पहुंच कर अपना रोष प्रकट करेंगे.
ये भी पढ़ें- मोदी-जयराम सरकार के अच्छे कामों की तारीफ करेंगे विक्रमादित्य सिंह, स्वस्थ लोकतंत्र या कुछ और?